Chhath puja 2023: छठ पूजा के बाद सूप का क्या करें? कहीं गलती तो नहीं करते आप, पंडित जी से जानें सही बात

admin

Chhath puja 2023: छठ पूजा के बाद सूप का क्या करें? कहीं गलती तो नहीं करते आप, पंडित जी से जानें सही बात



हाइलाइट्सलोकास्था के महापर्व छठ पूजा की 17 नवंबर से शुरुआत हो चुकी है. मान्यता है कि छठ का कठिन व्रत करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. छठ पूजा के बाद बांस के सूप को घर के कार्यों में प्रयोग करना चाहिए.Chhath Puja 2023: लोकास्था के महापर्व छठ पूजा की 17 नवंबर से शुरुआत हो चुकी है. छठ का पहला दिन नहाय खाय के रूप में मनाया जाता है. छठ व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो महिलाएं छठ के नियमों का पालन करती हैं, छठी माता उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा की जाती है. यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. छठ पर्व के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है, जिसका अर्थ है शुद्धिकरण. आपको बता दें कि, इस पर्व में बांस के सूप का विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है. इसके बिना छठ पूजा की व्रत अधूरा माना जाता है. इसका इस्तेमाल सूर्य को अर्ध्य देने में किया जाता है. अब सवाल है कि छठ पूजा में बांस के सूप का ही इस्तेमाल क्यों? व्रत समाप्त होने पर सूप का क्या करना चाहिए? किन गलतियों को करने से बचना चाहिए? आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं छठ पूजा के बाद सूप का क्या करना चाहिए-

छठ पूजा में बांस के ही सूप का इस्तेमाल क्यों?

आस्था का महापर्व छठ पूजा में हमेशा बांस का ही इस्तेमाल किया जाता है. कहा जाता है कि बांस के सूप के बिना छठ पूजा का व्रत निष्फल हो जाता है. दरअसल, बांस को शुद्धता और सुख समृद्धि का प्रतीक है. धरती पर पाए जाने वाले पौधों में बांस सबसे तेज बढ़ता है. बांस जिस तरह तेजी से बढ़ता है उसी प्रकार संतान की भी प्रगति होती है. यही वजह है कि पूजा में बांस के सूप का इस्तेमाल होता है.

छठ पूजा पर व्रत के बाद सूप का क्या करें?

घर के कार्यों में प्रयोग करें: छठ पूजा के दौरान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के समय सूप का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन पूजा के बाद लोग इस सूप की अनदेखी कर जाते हैं, जोकि गलत है. बता दें कि, छठ पूजा व्रत की समाप्ति के बाद सूप को फेंकने के बजाय घर के कार्यों में प्रयोग करें. ऐसा करने से संतान सुख प्राप्त होता है. इसके अलावा घर के सदस्यों के साथ अनहोनी नहीं होती है.

जरूरतमंद को दान दें: बांस के बने सूप या टोकरी की मदद से ही छठी मैया को भेंट दी जाती है. कहते हैं कि ऐसा करने से संतान की प्राप्ति और दुखों का नाश होता है. ऐसे में पूजा के बाद सूप से जुड़े कुछ उपाय जरूर करना चाहिए. बता दें कि, पूजा में इस्तेमाल सूप का इस्तेमाल यदि आप घर के कामों में नहीं कर सकते हैं तो आप जरूरतमंद को दान भी दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Chhath Puja 2023: छठ पूजा व्रत के बाद क्या खाना चाहिए? 3 चीजों को भूलकर भी न लगाएं हाथ, हमेशा फिट रहेगी सेहत

भगवान के श्री चरणों में रखें: बांस से बने सूप को छठ पूजा के बाद घर के पूजा घर में रख सकते हैं. यह उपाय यदि नवविवाहित महिलाएं करती हैं तो पुत्र प्राप्ति के योग बनते हैं. घर में सुख-समृद्धि होती है. साथ ही हमेशा परिवार का कल्याण होता रहता है.

ये भी पढ़ें:  हाथ में इस धातु का कड़ा पहनना बेहद शुभ? कुंडली से दोष हो जाएंगे दूर, धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति, जानें किस दिन पहनें

कहीं फेंकने की न करें गलती: सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद सूप से जुड़े कुछ उपाय जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से संतान की तरक्की होती है. साथ ही धन और संतान का सुख मिलता है. वहीं, अनदेखी करने से बड़ा नुकसान भी हो सकते हैं. इसलिए छठ पूजा में इस्तेमाल को फेंकने की गलती नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आप संतान को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
.Tags: Astrology, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Dharma AasthaFIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 02:41 IST



Source link