छापेमारी के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर ने निकाली चप्पल तो भड़क गई महिला, जड़ दिया करारा तमाचा, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ

admin

छापेमारी के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर ने निकाली चप्पल तो भड़क गई महिला, जड़ दिया करारा तमाचा, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ



हाइलाइट्ससुल्तानपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान हंगामा हो गयाआबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर की महिला से झड़प हो गईसुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान हंगामा हो गया. आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर की महिला से झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि बिना महिला सिपाही के साथ पहुंची आबकारी की टीम ने जैसे ही महिला को मारने के लिए चप्पल निकाली तो गुस्साई युवती ने इंस्पेक्टर को एक थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि बाद में पहुंची थाना पुलिस की महिला सिपाहियों ने उसे दौड़कर गिरफ्तार किया। मामला कोतवाली नगर के वल्लीपुर गांव का है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक आबकारी की टीम नकली शराब की सूचना पर दबिश देने निषाद बस्ती पहुंची थी. इस दौरान साथ में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. इस दौरान महिला के घर से लहन मिलने पर वह टीम से भीड़ गई. महिला का कहना था कि लहन उसका नहीं था. आबकारी इंस्पेक्टर ने उसके साथ अभद्रता और पिटाई की. जिसके बाद उसने इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. पिटाई के बाद आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई. महिला सिपाहियों के जरिए आरोपी महिला सुमित्रा को दौड़ाकर पकड़ा गया.

हालांकि महिला का आरोप है कि इंस्पेक्टर और कुछ सिपाही उसके घर में घुस आए और भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए उसे  चप्पल से पीटने लगे. उसका कहना था कि जो लहन और भट्टी मिली वह उसकी नहीं है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के कहना है कि नकली शराब की सूचना पर टीम दबिश देने पहुंची थी. जांच के दौरान महिला के घर से लहन और भट्टी मिली. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
.Tags: Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 10:20 IST



Source link