चेपॉक में धोनी की दहशत… साल्ट को चहलकदमी पड़ी भारी, फुरती देख विराट कोहली भी दंग| Hindi News

admin

चेपॉक में धोनी की दहशत... साल्ट को चहलकदमी पड़ी भारी, फुरती देख विराट कोहली भी दंग| Hindi News



MS Dhoni: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच टक्कर शुरू हो चुकी है. सभी की नजरें विराट कोहली और एमएस धोनी पर टिकी हुई हैं. एक तरफ विराट अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे थे तो दूसरी तरफ एमएस धोनी की स्टंपिंग से पूरा चेपॉक गूंज उठा. चेन्नई ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. आरसीबी की तरफ से उतरते ही फिलिप साल्ट तूफानी अंदाज में दिखे. लेकिन एक छोटी सी गलती उनपर भारी पड़ गई. 
धोनी की चीते सी फुर्ती
एमएस धोनी ने पिछले मैच में अपनी तेज तर्रार स्टंपिंग से सूर्यकुमार यादव को आउट किया था. इस बार भी उन्होंने चेपॉक में स्टंपिंग से महफिल ही लूट ली. नूर अहमद के ओवर में फिलिप साल्ट ने एक गेंद मिस की और धोनी ने मौका नहीं गंवाया. उन्होंने फिलिप साल्ट की पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दीं. बड़ी स्क्रीन पर देखा गया तो फिलिप साल्ट का पैर हवा में नजर आया और उन्हें आउट करार दिया गया. 
आरसीबी की शानदार शुरुआत
सीएसके ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, जवाब में आरसीबी ने शानदार शुरुआत की. फिल साल्ट ने महज 16 गेंद में 32 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का और 5 चौके देखने को मिले. कोहली ने भी 31 रन बनाकर अच्छी नीव रखी. इसके बाद कप्तान पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी से स्कोरबोर्ड चलाना शुरू कर दिया. 
 (@CricCrazyJohns) March 28, 2025

सीएसके की खराब फील्डिंग
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से फील्डिंग निराशाजनक देखने को मिली. रवींद्र जडेजा ने अपने ओवर में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को जाल में फंसाया था, लेकिन बाउंड्री पर खड़े दीपक हूडा ने हलवा कैच छोड़ दिया. इसके बाद पाटीदार 5वें गियर में बल्लेबाजी करते नजर आए. 



Source link