IPL 2025, CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को दी जा सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में कोहनी में चोट लगी थी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान का इस मैच में खेलना संदिग्ध है.
चेपॉक में आज CSK और DC के बीच होगी भयंकर भिड़ंत
चेन्नई की तेज गर्मी में यह मैच खेला जाएगा और जिस तरह से यहां की पिच स्पिनर के लिए मददगार रही है, ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. कुलदीप यादव का इकोनॉमी रेट अभी तक 5.25 जबकि नूर का 6.83 है. बीच के ओवरों में यह दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.
कुलदीप यादव और नूर अहमद के बीच मुकाबला
कुलदीप यादव और नूर अहमद दोनों कलाई के स्पिनर हैं और उनके बीच मुकाबला दिलचस्प होगा. नूर अहमद जहां अधिक गति से गेंदबाजी करते हैं. वहीं, कुलदीप यादव ने क्रीज के कोणों का उपयोग करने और अपनी गेंदों की गति को बदलने की कला में महारत हासिल कर ली है.
चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी
अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स को आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम और अनुभवी केएल राहुल की मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिली है. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की मारक क्षमता कम होना चिंता का विषय है. शिवम दुबे को छोड़कर उसके मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो अंतिम 10 ओवरों में 180 या 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके.
राहुल त्रिपाठी की पोल खुलकर सामने आ गई
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की तेज गेंदबाजों के सामने कमजोरी खुलकर सामने आ गई है. धोनी ने उन्हें ऋतुराज गायकवाड की जगह पारी का आगाज करने के लिए भेजने का फैसला किया था, लेकिन वह अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे हैं.
दिल्ली की टीम में फाफ डु प्लेसी
दिल्ली की टीम में फाफ डु प्लेसी की मौजूदगी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहा था और वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं. उनके अनुभव का जेक-फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी.
मैकगर्क को स्पिनरों को खेलने में दिक्कत
मैकगर्क को स्पिनरों को खेलने में थोड़ी दिक्कत होती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर का किस तरह से सामना करता है. अश्विन हालांकि अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 9 मैच खेले गए हैं, उनमें से चेन्नई सात मैच में विजयी रहा है.
ये रहा हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें 19 मुकाबले येलो आर्मी ने जीते हैं, जबकि 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने जीते हैं. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DC) का फॉर्म भी बहुत अच्छा है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अभी भी मोमेंटम प्राप्त करना है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) चेपॉक के चक्रव्यूह को तोड़ सकती है.