IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के नवनियुक्त कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का मानना है कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन उनको लगता है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाएगा. चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले धोनी ने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी.
ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शनऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा,‘यह बड़ा सम्मान है. इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं. हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.’
चेन्नई की टीम में अब क्या होगा धोनी का रोल?
ऋतुराज गायकवाड़ की मदद के लिए धोनी हमेशा मौजूद रहेंगे. उनके अलावा उन्हें जडेजा और अजिंक्य रहाणे से भी मदद मिलेगी. ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,‘इसके अलावा माही भाई टीम में है. जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं. इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं.’
ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: आज से होगा IPL 2024 का आगाज, ओपनिंग मैच में चेन्नई और RCB के बीच भिड़ंत
सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि साल 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने के बावजूद उनकी टीम महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी कप्तान के लिए तैयार नहीं थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच की पूर्व संध्या पर सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई. चेन्नई की कप्तानी साल 2022 में जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन टीम के नाकाम रहने पर फिर धोनी को कप्तान बनाया गया.
धोनी को क्रिकेट की जबर्दस्त समझ
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,‘हम 2022 में एमएस की कप्तानी से अलग होने के लिए तैयार नहीं थे. धोनी को क्रिकेट की जबर्दस्त समझ है, लेकिन हम युवा खिलाड़ियों को इस भूमिका के लिए तैयार करना चाहते थे. इस बार हम तैयार हैं. पिछली बार एमएस ने कप्तानी छोड़ी तो हम स्तब्ध रह गए थे, क्योंकि हम इसके लिये तैयार नहीं थे. इस बार हमें पता था.’
फिट लग रहे हैं धोनी
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,‘हम नए कप्तान तैयार करने पर मेहनत कर रहे थे. युवाओं पर भरोसा करने का फायदा मिला है. मैने ऋतुराज से कप्तानी के बारे में बात की है. उसके लिए यह शानदार मौका है. आईपीएल से पहले अभ्यास मैचों में धोनी फिट लग रहे हैं और इस बार फिटनेस का कोई मसला नहीं होगा. एमएस ने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि इस पूरे सीजन में वह खेलेंगे.’
ये भी पढ़ें- IPL 2024: बेहद मुश्किल है धोनी की जगह लेना, नाकाम रहे थे जडेजा; ऋतुराज में कितना दम