चेन्नई और IPL ट्रॉफी के बीच रोड़ा बनेगा धोनी का ये बड़ा दुश्मन, साबित होगा बुरा सपना

admin

चेन्नई और IPL ट्रॉफी के बीच रोड़ा बनेगा धोनी का ये बड़ा दुश्मन, साबित होगा बुरा सपना



दुबई: IPL 2021 के फाइनल में आज तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से होगा. IPL फाइनल मैच से ठीक पहले एक चीज चेन्नई सुपर किंग्स का पसीना छुड़ा सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स का सबसे बड़ा मैच विनर चेन्नई सुपर किंग्स और IPL ट्रॉफी के बीच रोड़ा बन सकता है. ये खिलाड़ी धोनी का सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है, जो अहम समय पर उन्हें दर्द दे सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स का ये तगड़ा खिलाड़ी विराट कोहली को भी जख्म दे चुका है और अब उनका अगला टारगेट होंगे महेंद्र सिंह धोनी.
चेन्नई और IPL ट्रॉफी के बीच रोड़ा बनेगा ये खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर सुनील नरेन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हो सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स का ये मिस्ट्री स्पिनर चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा. सुनील नरेन RCB के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले और दिल्ली के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में खतरनाक स्पिनर साबित हुए थे. सुनील नरेन गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. सुनील नरेन ने RCB और दिल्ली को हार के गर्त में धकेल दिया था.
बेहद खास खिलाड़ी हैं सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन अपनी टीम के लिए मैच विजेता साबित हुए हैं. उन्होंने गेंद से तो शानदार प्रदर्शन किया ही है इसके अलावा पिंच हिटर की भूमिका निभाते हुए ताबड़तोड़ रन भी बनाए हैं. यह वजह है कि KKR की टीम IPL के Final में पहुंचे में सफल रही. यूएई लेग में सुनील नरेन ने 8 IPL मैचों में 11 विकेट निकाले हैं, लेकिन उन्होंने अगस्त 2019 से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
2019 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 
वेस्टइंडीज के लिए सुनील नरेन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में खेला था. उसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर हैं. 6 अगस्त 2019 को प्रोविडेंस में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में सुनील नरेन ने 4 ओवर में 29 रन दिए थे. इस दौरान वह विकेट नहीं ले पाए. सुनील ने वैसे कैरेबियन टीम के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 49 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 52 विकेट चटकाए हैं.



Source link