NZ vs ENG 1st Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच के दौरान हवा में उड़ते हुए एक अद्भुत कैच लपका है. ग्लेन फिलिप्स के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो गया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचाया हुआ है. ग्लेन फिलिप्स तो चीते जैसे तेज निकले और उन्होंने हवा में उड़ते हुए हैरतअंगेज तरीके से अपना शिकार भी फंसा लिया. ग्लेन फिलिप्स ने यह कैच लपककर क्रिकेट जगत को अपना मुरीद बना लिया.
हवा में उड़ते हुए फील्डर ने लपका अद्भुत कैच
दरअसल, ये वाकया इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 53वें ओवर का है. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और ओली पोप पांचवें विकेट के लिए 151 रन जोड़ चुके थे. न्यूजीलैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आ रहे थे. 53वें ओवर में ऐसा चमत्कार हुआ कि कीवी गेंदबाजों ने आखिरकार राहत की सांस ली. 53वें ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने अपने खतरनाक तेज गेंदबाज टिम साउदी को गेंद थमाई. टिम साउदी ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया और इस ओवर की दूसरी गेंद पर ओली पोप को 77 रन पर आउट कर दिया.
(@BLACKCAPS) November 29, 2024
क्रिकेट जगत हैरान
इंग्लैंड की पांचवें विकेट के लिए 151 रन की पार्टनरशिप भी इसी के साथ ही टूट गई. टिम साउदी को यह विकेट सिर्फ एक इंसान के कारण मिला और वह हैं ग्लेन फिलिप्स. 53वें ओवर में टिम साउदी की दूसरी गेंद को ओली पोप ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक अद्भुत कैच लपका. ग्लेन फिलिप्स ने छलांग लगाते हुए नामुमकिन से कैच को मुमकिन बना दिया. ओली पोप को 77 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. ग्लेन फिलिप्स के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो गया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचाया हुआ है.