आजमगढ़: जिले में गन्ना पेराई का सत्र आगामी 25 नवंबर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है. जब गन्ना की खरीद और पेराई शुरू हो जाती है तो किसानों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए सठियांव चीनी मिल प्रबंधन इस बार कुछ नए तरीके अपनाने जा रहा है. इससे गन्ना पेराई के दौरान गन्ने की सप्लाई करने वाले किसानों को असुविधा नही होगी और समय पर गन्ने की पेराई का काम भी शुरू किया जा सकेगा.जब मोबाइल पर आए मैसेज तभी करें गन्ने की कटाईनई व्यवस्था के लिए किसानों को सठियांव चीनी मिल प्रबंधन के द्वारा जागरूक किया जाएगा. मिल प्रबंधन द्वारा पंपलेट आदि के जरिए किसानों को नए व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है. सठियांव चीनी मिल प्रबंधन के द्वारा 10 हजार पंपलेट बांट कर किसानों को जागरूक किया जाएगा. किसानों तक यह जानकारी पहुंचाई जाएगी कि वह मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद ही गन्ने की कटाई करें. बिना मैसेज प्राप्त हुए गन्ने की कटाई करने की स्थिति में मिल में गन्ने का प्रबंध रुक सकता है. ऐसे में किसानों को गन्ने की कटाई करने से पहले मोबाइल पर मैसेज का इंतजार करने की नसीहत दी गई है. अन्य जानकारी के साथ पंपलेट बंटवा कर उन्हें यह भी संदेश दिया जाएगा कि वह किसी भी तरह के सूखे गन्ने की सप्लाई न करें.सूखे गन्ने नही होंगे स्वीकारजनपद के देवारा क्षेत्र के किसान अपना गन्ना सठियांव चीनी मिल को सप्लाई करते हैं. आगामी 25 नवंबर से चीनी मिल में पेराई सत्र के शुरुआत की तैयारी की जा रही है. किसानों को बार-बार जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. सठियांव चीनी मिल के जीएम नीरज कुमार ने बताया कि चीनी मिल को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. किसानों से किसी भी हाल में सूखा गन्ना नहीं लिया जाएगा. किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वो ताजा और साफ सुथरे गन्ने की सप्लाई करें.पंपलेट और लाउडस्पीकर से होगा प्रचारमील के साथ ही किसानों को भी घाटे से बचाने के लिए मील प्रबंधन ने किसानों को जागरूक करने का फैसला लिया है. लाउडस्पीकर लगाकर गाड़ियों से प्रचार भी किया जाएगा कि सूखे गन्ने की सप्लाई स्वीकार नहीं की जाएगी इसलिए किसान सप्लाई के समय ही कटाई करें. ऐसे में किसान पहले मोबाइल पर मैसेज प्राप्त करने का इंतजार करें. मैसेज प्राप्त होने के बाद ही गन्ने की कटाई करें जिससे किसी को भी नुकसान न सहन करना पड़े.FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 19:58 IST