चीन की युवती ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से लिए फेरे, बोली – ‘शादी पहले हो गई थी मगर..’ – Chinese girl embraces sanatan dharm tied knot with bijnor Hindu youth abhishek rajput why converted to Hinduism reason will surprise you

admin

गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है फंगल इन्फेक्शन, जानिए क्या है इसका सही इलाज

Last Updated:April 23, 2025, 20:02 ISTBijnor News : चीन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर सियाओ की भारतीय युवक अभिषेक राजपूत से पहली मुलाकात पांच साल पहले अफ्रीका में हुई थी. मुलाकात जान-पहचान में बदली. फिर दोनों में दोस्ती हो गई. दोस्ती कब प्यार में बदल गई पत…और पढ़ेंचीन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर सियाओ ने बिजनौर के अभिषेक राजपूत से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी…
बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के चांदपुर का पंचवटी मंडप अंतरराष्ट्रीय शादी का गवाह बना. चीन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर सियाओ ने भारतीय युवक अभिषेक राजपूत से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. गांव मोरना निवासी अभिषेक की इस अनोखी शादी ने सभी का ध्यान खींचा. पांच साल पहले अफ्रीका में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. दोस्ती प्रेम में बदल गई. 2024 में चीन जाकर उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली लेकिन अभिषेक की ख्वाहिश थी कि वे हिंदू परंपराओं के अनुसार भी शादी करें. सियाओ ने इस बात को सहजता से स्वीकार किया. अकेली भारत आकर सभी रस्में निभाईं विवाह समारोह में जयमाला से लेकर सप्तपदी तक की सभी रस्में पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न की गईं.

हवन में सियाओ ने आहुति दी. सात वचनों के साथ उन्होंने अभिषेक को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया. माता-पिता वीजा न मिल पाने के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके लेकिन समारोह की गरिमा में कोई कमी नहीं आई. अभिषेक ने बताया कि सियाओ को शादी से पूर्व अपने मामा के घर ठहराया गया था. दिल्ली से वे खुद उन्हें लेकर आए. विवाह के बाद जब दुल्हन पहली बार गांव पहुंची, तो परंपरागत तरीके से स्वागत कर उसे बहू के रूप में स्वीकार किया गया.

सुबह-सुबह रो रही थी नई नवेली दुल्हन, परिजन भागे-भागे पहुंचे कमरे में, नजारा देख हुए बेहोश

सियाओ ने बताया, ‘मेरी कोर्ट मैरिज पहले ही हो चुकी थी. पति अभिषेक की इच्छा हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार शादी करने की थी. जब मुझे इस बारे में पता तो मैंने हामी भर दी. मुझे भी सनातन धर्म अच्छा लगता है. मैं चीन से यहां आ गई. मुझे ससुराल में बहुत अच्छा लग रहा है.’

Location :Amroha,Amroha,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 19:55 ISThomeuttar-pradeshचीन की युवती ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

Source link