Last Updated:March 10, 2025, 13:15 ISTभारत में हर्ष फायरिंग के दौरान लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई.X
यूपी की दहशत भरी शादी:अगवानी के दौरान हुआ कुछ ऐसा, जिसे जान कांप जाएगी आपकी रूह,ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. घुड़चड़ी की रस्म के दौरान दूल्हे के दोस्त बग्घी पर खड़े होकर फायरिंग कर रहे थे. बच्चा छज्जे पर बारात देख रहा था. इस दौरान परिवार के कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. तभी तेजी के साथ गोली आई और मासूम के सिर में आकर घुस गई.
बच्चा फर्श पर गिरा, मची भगदड़गोली लगते ही मासूम फर्श पर गिर पड़ा. घर वाले उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. पूरी घटना सेक्टर 41 की है. जहां करीब 10:30 बजे यह पूरी घटना हुई.
यह है पूरा मामला
नोएडा में सेक्टर 41 के रहने वाले किसान बालवीर की बेटी की शादी आगाहपुर इलाके के एक लड़के से तय हुई थी. देर रात 10:30 बजे आगहापुर में घर से बारात उठ रही थी. बारात करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जानी थी. बग्घी पर दूल्हा अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. बैंड बाजा बज रहा था और इस धुन में बाराती नाच रहे थे. पूरी गली में लाइटिंग थी पास के मकान में रहने वाले विकास के परिवार के सदस्य बारात का वीडियो बना रहे थे. अंश भी वही छज्जे पर खड़ा था.
लाइसेंसी रिवाल्वर से हुई फायरिंग
इसी दौरान दूल्हे के दोस्त हैप्पी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और हवा में गोली चला दी. यह गोली सीधे अंश के सिर पर लगी. बताया जा रहा है गोली गर्दन पर लगकर सर से होते हुए आर पार हो गई. विकास के परिवार में हंगामा मच गया. बच्चे को लेकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका.
पुलिस ने शुरू की कार्यवाहीपुलिस ने बच्चों की डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है. बिग मोबाइल से बनाया गया वीडियो भी रिकवर हो गया है. इसके बाद पुलिस सेक्टर 41 के गेस्ट हाउस पहुंची. जहां शादी हो रही थी मगर दूल्हे का दोस्त हैप्पी वहां से जा चुका था.
पुलिस ने बनाई तीन टीम में आरोपी हैप्पी फरार
डीपी रामबदन सिंह ने बताया कि फायर करने वाले लड़के की पहचान हैप्पी के रूप में हुई है. यहां लड़के पक्ष की तरफ से आया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़ित परिवार सदमे में
उन्होंने आगे बताया मृतक अंश का परिवार सदमे में है उन्होंने अभी तहरीर नहीं दी है. बच्चे का अंतिम संस्कार होने के बाद ही वह लोग लिखित तहरीर देंगे. हमारी कोशिश है.कि उससे पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 10, 2025, 13:15 ISThomeuttar-pradeshदहशत भरी शादी: अगवानी के दौरान हुआ कुछ ऐसा, जिसे जान कांप जाएगी आपकी रूह