IPL 2025: आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था. लेकिन अब टीम हार के डबल डोज से जूझ रही है. पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ चेन्नई को करीबी हार का सामना करना पड़ा. रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी जीत की आखिरी उम्मीद थे, लेकिन उन्होंने भी फैंस की उम्मीद तोड़ी. फिनिशर धोनी पर भी कई जगह सवाल हुए. लेकिन रवींद्र जडेजा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को खास मैसेज दे दिया है.
राजस्थान ने जीता मुकाबला
राजस्थान ने चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में महज 6 रन के अंतर से मात दी थी. 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके संघर्ष करती नजर आई. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. आखिरी 2 ओवर में सीएसके को 40 रन की दरकार थी. एमएस धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उनका साथ जडेजा दे रहे थे जिन्होंने 32 रन की शानदार पारी खेली.
लास्ट ओवर में आउट हुए धोनी
एमएस धोनी ने एक छक्का और चौका मारकर सभी फैंस की उम्मीदें जिंदा कर दी थीं. आखिरी ओवर में सीएसको को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी, लेकिन धोनी पहली ही बॉल पर हेटमायर के शानदार कैच के चलते अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद सीएसके को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढे़ं… LSG vs PBKS: IPL के दो महंगे खिलाड़ियों में होगी भिड़ंत, इकाना में बरसेंगे रन, प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह?
वायरल हुआ जडेजा का पोस्ट
रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘चीजें बदलेंगी.’ जडेजा का यह सीधा संदेश है की चेन्नई की टीम वापसी करेगी. सीएसके ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें इस टीम को महज एक ही जीत नसीब हुई है. अब टीम का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ 5 अप्रैल को होगा. देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली का विजयरथ रुकता है या नहीं.