Cheapest Fruit Market: यूपी में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते-ताजे फल, कम पैसों में बन जाएगी सेहत, रोज शाम लगती है लोगों की भीड़!

admin

खुला था बाथरूम का दरवाजा और जली थी लाइट फिर... सैफ की नौकरानी का खुलासा

Last Updated:January 17, 2025, 09:59 ISTCheapest Fruit Market: सस्ते में फल मिलना आजकल बहुत मुश्किल है. लेकिन यूपी में एक मार्केट ऐसी है जहां मिलने वाला हर फल सस्ता होता है.X

पत्रकारपुरम फ्रूट स्ट्रीट Cheapest Fruit Market: फल खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. लेकिन मार्केट में फल खरीदने जाएं तो मोटी कीमत चुकानी पड़ती है. ज्यादा कीमतों की वजह से बहुत बार लोग चाहकर भी फल नहीं खरीदते हैं. लेकिन एक मार्केट ऐसी है जहां से आप सस्ते में फल खरीद सकते हैं.

अगर आप लखनऊ से हैं और आपको ताजे फलों की तलाश है तो पत्रकारपुरम की फल मंडी में आ सकते हैं. यह फल मंडी पत्रकारपुरम मार्केट के प्रसिद्ध मनोज पांडेय चौराहे से पत्रकारपुरम मुख्य चौराहे की तरफ चलने पर दाहिनी तरफ स्थित है. यहां दर्जन भर के करीब फल के स्टॉल्स और दुकानें हैं.

सस्ते दाम पर खरीदे फल पत्रकारपुरम में स्थित फल की इस मार्केट को फ्रूट स्ट्रीट भी कह सकते हैं, क्योंकि यहां फलों की बहुत सारी दुकानें मौजूद हैं. यहीं आपको अच्छे व ताजे फल मिल सकते हैं. यहां पर मिल रहे फल ताजा होने के साथ-साथ सस्ते दाम पर भी मिलते हैं. इस फल मंडी में शाम से खरीदारों का तांता लग जाता है. शाम होते ही मंडी में रौनक और भी बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें – शादी के 8 साल बाद पति बोला ‘मैं भी साड़ी पहनूंगा’, धीरे-धीरे बदलता गया व्यवहार, डॉक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह

होंगे बिल्कुल ताजे यहां खरीदारी करने आई किरन वर्मा बताती हैं कि वह यहां से दो किलोमीटर दूर गोमतीनगर के विपुल खंड इलाके में रहती है. किरन अपनी बातचीत में बताती हैं कि उन्हें डॉक्टर ने रोजाना फल खाने की सलाह दी है. ऐसे में वह हफ्ते भर के लिए फल यहीं से आकर ले जाती हैं. किरन अपनी बातचीत में आगे बताती हैं कि उन्हें यहां से फल खरीदना फायदे भरा होता है. इसके साथ ही किरन कहती हैं कि यहां सस्ता होने के साथ-साथ ताजे फल आसानी से मिल जाते हैं.

आजकल कई जगहों पर फल दिखने में तो अच्छे होते हैं, लेकिन उन पर केमिकल लगे होते हैं. लेकिन पत्रकारपुरम मार्केट में ऐसा कुछ नहीं है. यहां आपको सारे फ्रूट फ्रेश मिलेंगे.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 09:59 ISThomeuttar-pradeshयूपी में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते-ताजे फल, कम पैसों में बन जाएगी सेहत

Source link