IND vs WI, 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार 12 अगस्त को रात 8:00 बजे से USA में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया अगले दोनों ही टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. चौथे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनिंग बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ओपनिंग करने उतरेंगे. शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है. वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला खामोश हैं. शुभमन गिल लगातार हर मैच में फ्लॉप होते जा रहे हैं. यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन की जोड़ी बेहद खतरनाक साबित होगी और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर हैं. यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं.
मिडिल ऑर्डर
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में नंबर 3 पर उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को बतौर नंबर 4 बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका देगी. नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिलेगा.
ऑलराउंडर्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे. नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा. अक्षर पटेल स्पिन बॉलिंग के साथ बैटिंग में टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट
स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़े काल साबित होंगे.
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका देंगे. उमरान मलिक और आवेश खान को बाहर बैठना होगा.
चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing XI
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा