IPL 2025, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2025 का सुपरहिट मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में फैंस को चौके-छक्कों की बारिश का रोमांच देखने को मिलेगा. वाइजैग के मैदान पर बल्लेबाजों की तूती बोलती है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज IPL के इतिहास में पहली बार 300 रन का आंकड़ा छूने के मिशन पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों की आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों के सामने अग्निपरीक्षा होने वाली है.
वाइजैग में होगी चौके-छक्कों की बारिश
विशाखापत्तनम में एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें, तो यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इसी ग्राउंड पर पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट से जीत हासिल की थी. इस बार भी उम्मीद है कि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार होगी, खासकर दोपहर के समय. इस मैदान पर अब तक कुल 16 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आधे मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और बाकी के मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा हल्का सा भारी रहा है, क्योंकि 9 बार टॉस जीतने वाली टीम ने मुकाबला जीता है.
IPL में पहली बार बनेगा 300 का महारिकॉर्ड!
IPL इतिहास में किसी भी टीम ने 300 या उससे ज्यादा रन का स्कोर खड़ा नहीं किया है. IPL इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नाम पर दर्ज है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 15 अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 20 ओवर में 287/3 का स्कोर बनाया था. मौजूदा आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 286 रन बना दिए थे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आज के मैच में 300 रन का स्कोर खड़ा करना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों के लिए मुमकिन नजर आ रहा है.
विशाखापत्तनम का मौसम
मौसम की बात करें तो अनुमान है कि मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा की गति 17 से 21 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है और आर्द्रता 72 से 85 प्रतिशत के बीच हो सकती है, जो दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है. पिछले कुछ सीजन में दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ करीबी मुकाबले खेले हैं, लेकिन दिल्ली के पास इस बार बेहतर बॉलिंग अटैक है, जिसकी अगुवाई मिचेल स्टार्क करेंगे. उनकी चुनौती हैदराबाद के आक्रामक सलामी बल्लेबाजों हेड और अभिषेक शर्मा को रोकने की होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 24 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 13 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 बार दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की है. दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 207 रन है, जबकि हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 266 रन का स्कोर बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पिछले पांच मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, क्योंकि दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम इस रोमांचक मुकाबले में बाजी मारती है.
संभावित प्लेइंग 11:
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा.
दिल्ली कैपिटल्स – जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.