चौके-छक्के… और रनों की बंपर लूट, IPL 2025 में फिसड्डी साबित हो रहे ये 3 दिग्गज गेंदबाज, पानी की तरह बहा रहे रन

admin

चौके-छक्के... और रनों की बंपर लूट, IPL 2025 में फिसड्डी साबित हो रहे ये 3 दिग्गज गेंदबाज, पानी की तरह बहा रहे रन



IPL 2025 में अभी तक कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, इस दौरान तीन दिग्गज गेंदबाज ऐसे हैं जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. IPL 2025 में इन तीन स्टार गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इससे उलट इन सभी ने निराश किया है. IPL 2025 में इन तीन गेंदबाजों ने अभी तक जमकर रन लुटाए हैं और विरोधी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ भी बेअसर साबित हो रहे हैं. इन 3 गेंदबाजों के पास विकेट निकालने का भी कोई गेम प्लान नजर नहीं आ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 गेंदबाजों पर:
1. मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद शमी का इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन अभी तक बहुत खराब रहा है. मोहम्मद शमी ने IPL 2025 में अभी तक 6 मैच खेले हैं और 46.60 की खराब औसत से गेंदबाजी की है. मोहम्मद शमी ने इस दौरान 6 मैचों में 233 रन लुटाए हैं. मोहम्मद शमी इस सीजन में अभी तक 5 विकेट लेने में ही कामयाब रहे हैं.
2. रवि बिश्नोई
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई IPL 2025 में अभी तक लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं. रवि बिश्नोई का इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन अभी तक बहुत खराब रहा है. IPL 2025 के मैचों के दौरान अभी तक ये नजर आया कि रवि बिश्नोई के पास विकेट चटकाने का कोई भी ठोस प्लान नहीं है. रवि बिश्नोई ने IPL 2025 में अभी तक 6 मैच खेले हैं और 43.50 की घटिया औसत से गेंदबाजी की है. रवि बिश्नोई ने इस दौरान 6 मैचों में 261 रन लुटाए हैं. रवि बिश्नोई इस सीजन में अभी तक 6 विकेट ही निकाल पाए हैं.
3. आवेश खान
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंदबाजी मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई से भी खराब रही है. IPL 2025 में आवेश खान अभी तक तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर बुरी तरह फ्लॉप नजर आए हैं. विरोधी टीम के बल्लेबाज आवेश खान की कमजोर गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आवेश खान ने IPL 2025 में अभी तक 5 मैच खेले हैं और 48 की घटिया औसत से गेंदबाजी की है. आवेश खान ने इस दौरान 5 मैचों में 192 रन लुटाए हैं. आवेश खान इस सीजन में अभी तक 4 विकेट ही हासिल कर पाए हैं.



Source link