चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय: 13 जुलाई से शुरू होंगी प्रोफेशनल सम-सेमेस्टर की परीक्षाएं, देखें पूरी डिटेल

admin

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय: 13 जुलाई से शुरू होंगी प्रोफेशनल सम-सेमेस्टर की परीक्षाएं, देखें पूरी डिटेल



विशाल भटनागर
मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) से संबद्ध कॉलेजों में संचालित यूजी पीजी प्रोफेशनल कोर्स की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 जुलाई से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार बीसीए, बीपीईए, बीजेएमसी, बीबीए, बीपीएड, बीपीटीपी, बीएमएलटी, बीएससी नर्सिंग, बीटेक, एमएससी नर्सिंग, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमबीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स, एमजेएमसी सहित अन्य कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. प्रथम पाली सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगी. इसके साथ ही दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक रहेगी.
वेबसाइट पर अपडेट रहें छात्र छात्राएंविश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आंशिक कारणों को बताकर परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव दिया है. ऐसे में छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/index.php पर अपडेट रहें, जिससे कि विश्वविद्यालय द्वारा कभी भी कोई परिवर्तन किया जाता है. तो उसकी जानकारी मिल जाए.
60 हजार छात्र छात्राएं होंगे शामिलबताते चलें कि इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 60000 से ज्यादा है. इसके लिए मेरठ ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों में भी विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, University Exams, UP newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 19:42 IST



Source link