चार मैचों में तीसरा मुकाबला हार गई मुंबई इंडियंस, कप्तान पांड्या ने दिया चौंकाने वाला बयान| Hindi News

admin

चार मैचों में तीसरा मुकाबला हार गई मुंबई इंडियंस, कप्तान पांड्या ने दिया चौंकाने वाला बयान| Hindi News



लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच में 12 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च किए. हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘हारना हमेशा निराशाजनक होता है. मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए. आखिरी में हम इसी अंतर से हारे.’
चार मैचों में तीसरा मैच हार गई मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए. टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस चार मैचों में तीसरा मुकाबला गंवा बैठी. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है. मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं. मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं.’
कप्तान पांड्या ने दिया चौंकाने वाला बयान
मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी. तिलक वर्मा बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है. बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं.’
सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी
हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. मुंबई के कप्तान पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 203 रन बनाए.
मुंबई ने तिलक को रिटायर आउट करने का फैसला किया
जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी. शार्दुल ठाकुर (40 रन पर एक विकेट) ने 19वें ओवर में सिर्फ सात रन देकर किफायती गेंदबाजी की, जिसके बाद आवेश खान (40 रन पर एक विकेट) ने आखिरी ओवर में हार्दिक के सामने 22 रन का शानदार बचाव किया. मैच के 19वें ओवर में मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया, लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. तिलक ने 23 गेंद में 25 रन बनाए.



Source link