Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 10, 2025, 07:41 ISTचंद्रप्रभा वटी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है जो शुगर, यूरिन इन्फेक्शन, मानसिक तनाव और महिलाओं की समस्याओं में राहत देती है. डॉक्टर सरफराज अहमद के अनुसार, इसका उपयोग चिकित्सा देखरेख में ही करें.X
चंद्रप्रभावटी हाइलाइट्सचंद्रप्रभा वटी शुगर और यूरिन इन्फेक्शन में राहत देती हैयह औषधि मानसिक तनाव और महिलाओं की समस्याओं में भी लाभकारी हैइसका उपयोग चिकित्सा देखरेख में और सही मात्रा में ही करेंबागपत. चंद्रप्रभा वटी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसका इस्तेमाल अनेक प्रकार से बीमारियों में किया जाता है. यह तेजी से बीमारी को ठीक करने का काम करती है. चंद्रप्रभा वटी चेहरे को चमकदार और शरीर को ताकत देने का काम करती है और शुगर के मरीजों के लिए यह वरदान की तरह काम करती है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने Local 18 से बातचीत करते हुए बताया कि चंद्रप्रभा वटी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. इसका इस्तेमाल करने से शरीर ताकतवर होता है और चेहरे पर चमक आती है. वहीं यह मधुमेह रोगियों के लिए भी वरदान की तरह काम करती है.
यूरिन इन्फेक्शन में भी आरामयह मूत्र संबंधित विकारों को तेजी से ठीक करने का काम करती है. वहीं गुर्दों में होने वाले इंफेक्शन को भी यह तेजी से ठीक करती है. यूरिन इन्फेक्शन में भी काफी आराम देती है. यह मानसिक तनाव को कम करने के साथ मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है. वहीं यह महिलाओं में होने वाली समस्या में भी काफी तेजी से आराम पहुंचाती है और यह शरीर में किसी भी प्रकार से होने वाले दर्द में राहत देने का काम करती है. इसका इस्तेमाल चिकित्सा की देखरेख में और सही मात्रा में ही करना चाहिए.
ऐसे करें इसका इस्तेमालआयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि चंद्रप्रभा वटी का उपयोग टैबलेट के रूप में किया जाता है. मार्केट में इसकी टैबलेट उपलब्ध होती हैं. टैबलेट को आप दूध और पानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन जब भी इस्तेमाल करें चिकित्सा की देखरेख में और जरूरी मात्रा में ही करें.
Location :Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :February 10, 2025, 07:41 ISThomelifestyleशुगर के मरीज जरूर आजमाएं ये चमत्कारी दवा, यूरिन इन्फेक्शन में भी है असरदारDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.