गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके भीम आर्मी के चीफ चंद्रेशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) को एक डर सता रहा है. एक ओर जहां सीएम योगी ने गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं उनके खिलाफ में चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के मुखिया चेंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को नामांकन कैंसिल हो जाने का डर सता रहा है. चंद्रशेखर आजाद रावण ने आरोप लगाया है कि उन्हें डर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका नॉमिनेशन कैंसिल करवा सकते हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल व सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त करा कर चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं. गोरखपुर में आपके द्वारा सताया गया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है. जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिये, लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा.’
वहीं, टीवी चैनल आजतक से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे हैं. अगर उन्होंने 5 साल बहुत अच्छे काम किये तो पूरी फ़ौज क्यों उतारनी पड़ी नॉमिनेशन में? उनमें डर है. मुझे डर है कि जिस तरह की कार्यशैली देख रहा हूं, वह इतने डर में हैं कि हो सकता है कि वह मेरा नॉमिनेशन कैंसिल करवा दें. मैं यह बात इस आधार पर कह रहा हूं क्योंकि वहां जो एक एसएसपी हैं, वह एक भाजपा सांसद के दामाद हैं. वह मुख्यमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हैं. इसकेलिए मैंने चुनाव आयोग को एक खत लिखा है. इसलिए मुझे लगता है कि वे सरकारी सिस्टम का इस्तेमाल करके मेरा नॉमिनेशन कैंसिल करवा सकते हैं.
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही गोरखपुर सदर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में करीब साढ़े चार लाख मतदाता हैं और राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यहां 60 से 70 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर 55 से 60 हजार कायस्थ, लगभग 50 हजार वैश्य, लगभग 40 हजार मुसलमान, 25 से 30 हजार क्षत्रिय, 50 हजार अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों में सैंथवार, चौहान (नोनिया), यादव आदि मिलाकर 75 हजार से अधिक मतदाता हैं. शहरी क्षेत्र में बंगाली, पंजाबी, ईसाई और सिंधी समाज के लोग भी निवास करते हैं और अलग-अलग मोहल्लों में इनकी बसावट है.
गौरतलब है कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 2017 में भाजपा के राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक लाख 22 हजार से अधिक मत पाकर चौथी बार लगातार चुनाव जीता था जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार राणा राहुल सिंह को लगभग 61 हजार वोट मिले थे. बसपा उम्मीदवार जनार्दन चौधरी 24,297 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.
आपके शहर से (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Gorakhpur news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News
Source link