Chandra Grahan Timing in Jhansi: झांसी में 46 मिनट रहेगा चंद्र ग्रहण का असर, इन राशियों को होगा लाभ

admin

Chandra Grahan Timing in Jhansi: झांसी में 46 मिनट रहेगा चंद्र ग्रहण का असर, इन राशियों को होगा लाभ



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
Chandra Grahan Timing in Jhansi: इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज (8 नवंबर, मंगलवार) को लग रहा है. सूतक काल सुबह से शुरू हो चुका है. यह ग्रहण भारत समेत कई देशों में भी दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश के झांसी में चंद्र ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा. झांसी में कुल 46 मिनट 23 सेकंड तक यह चंद्र ग्रहण रहेगा. चंद्र ग्रहण की शुरुआत शाम 5.32 बजे से होगी. इसके बाद यह 6.18 बजे खत्म हो जाएगा. इस पूरी अवधि में कोई भी धार्मिक या शुभ कार्य नहीं किए जायेंगे. झांसी के सभी बड़े मंदिरों के कपाट भी बंद रहेंगे.
झांसी के ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज थापक ने बताया कि इस चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव मेष राशि वालों पर होगा. उन्होंने कहा कि इस ग्रहण के कारण सूर्य और चंद्रमा दोनों पीड़ित अवस्था में होंगे. इस वजह से मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. जबकि कर्क, मिथुन, कन्या, तुला, मकर राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण लाभकारी होगा.
गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्यानज्योतिषाचार्य पंडित मनोज थापक ने कहा कि चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने होने वाले संतान की लम्बी आयु के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.अपनी गोद में एक नारियल रखकर ध्यान लगाने से लाभ होगा. ग्रहण के दौरान सोना या नहाना नहीं चाहिए. मरीज, वृद्ध और बच्चों के अलावा किसी भी भोजन या जल नहीं ग्रहण करना चाहिए.
ग्रहण के बाद अवश्य करें स्नानइसके साथ ही पंडित थापक ने बताया कि ग्रहण के दौरान हर व्यक्ति को ध्यान लगाना चाहिए. ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर को साफ कर गंगाजल छिड़कना चाहिए. ग्रहण समाप्त होने के बाद आवश्यक रूप से स्नान करना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chandra Grahan, Jhansi news, Lunar eclipseFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 16:31 IST



Source link