रिपोर्ट : विशाल झा
गाजियाबाद. 8 नवंबर मंगलवार को साल 2022 का आखरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. भारत में चंद्रग्रहण दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल भी मान्य होगा. देश में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा. ये कहा जा रहा है कि 8 नवंबर की शाम को जैसे ही चंद्रोदय होगा. उसी समय चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा. यह चंद्रग्रहण शाम 6:19 पर खत्म हो जाएगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. इससे पहले 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगा था.
गाजियाबाद स्थित शिव शंकर ज्योतिषी एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा ने News18 Local से खास बातचीत में कहा कि 8 नवंबर 2022 को मेष राशि और भरणी नक्षत्र में यह चंद्रग्रहण लगेगा. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं और इस दिन यह तीसरे भाव में वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके अलावा चंद्रमा राहु के साथ मौजूद होंगे. जबकि सूर्य केतु, शुक्र और बुध के साथ स्थित होंगे. देव गुरु बृहस्पति अपनी स्वयं की राशि मीन और शनिदेव भी अपनी स्वयं की राशि मकर में ही विराजमान रहेंगे.
भारत में चंद्र ग्रहण का समय
चंद्रग्रहण की तारीख : 8 नवंबर 2022, मंगलवारचंद्रग्रहण का समय : दोपहर 4:23 से शाम 6:19 तकचंद्रोदय का समय : 8 नवंबर शाम 5:28 पर
दिल्ली-एनसीआर में चंद्रग्रहण का समय
दिल्ली : शाम 5:28 से शाम 6:19 तकनोएडा : शाम 5:30 से शाम 6:19 तकगाजियाबाद : शाम 5:29 से शाम 6:19 तक
विदेशों में चंद्रग्रहण
भारत के अलावा इस चंद्रग्रहण को एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, उत्तरी पूर्वी यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकेगा. आचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि चंद्रग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और क्या न करना चाहिए.
ये न करें
चंद्रग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों को नहीं छूना चाहिए.
चंद्रग्रहण के दौरान विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने देना चाहिए.
चंद्रग्रहण के दौरान न ही भोजन पकाना चाहिए और न ही खाना चाहिए.
विशेष तौर पर कोई भी शुभ काम या फिर देवी-देवताओं की आराधना करने से बचें.
ये न करें
ग्रहण के दौरान अपने इष्ट देवी-देवताओं के नाम का स्मरण करना चाहिए, जिससे चिंताएं दूर होती हैं.
ग्रहण खत्म होने पर पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें.
ग्रहण के दौरान इस ग्रहण के असर को कम करने के लिए चंद्र देवता के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Lunar eclipse, UP newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 20:22 IST
Source link