Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण के कारण बस इतनी देर होंगे बांके बिहारी के दर्शन, जानें समय

admin

News18 हिंदी - Hindi News



सौरव पाल/मथुरा. इस साल शरद पूर्णिमा के अवसर पर यानी की 28 अक्टूबर के दिन 2023 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान कई कार्य करना निषेध माना जाता है. साथ ही चंद्र ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते है. धर्म नगरी वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं. मथुरा और वृंदावन में साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप वृंदावन के बांके बिहारी के दर्शन करने आने वाले है तो मंदिर की टाइमिंग जरुर जान लीजिए.

2023 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण इस बार शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा और ग्रहण से पहले भारी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन करने आते है. लेकिन ग्रहण होने की वजह से मंदिर के दर्शन और आरती के समय में कई जरूरी बदलाव किए गए है. सामान्य दिनों में बांके बिहारी मंदिर के दर्शन सुबह 11:45 पर बंद हो जाते थे लेकिन ग्रहण होने की वजह से 28 तारीख को 11:45 के बाद भी मंदिर के पट खुले रहेंगे.

दर्शन के लिए समय में हुआ बदलावग्रहण के दिन बांके बिहारी मंदिर सामान्य दिनों की तरह सुबह 07:45 पर खुलेगा. सबसे पहले 07:55 पर श्रृंगार आरती होगी. जिसके बाद दर्शन के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे और 10:55 राजभोग आरती होगी जिसके बाद 11:00 बजे दर्शन बंद हो जायेंगे. इसके बाद सायंकालीन सेवा दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी, जो सामान्य दिनों में शाम 4.30 बजे तक होता है. दोपहर बाद 3.25 बजे शयन आरती करने के साथ 3.30 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे. सूतक काल के कारण दोपहर बाद 3.30 बजे ही ठाकुरजी के पट बंद हो जाएंगे. इसके बाद दूसरे दिन 29 अक्टूबर को नियमित समय 7.45 बजे ही दर्शन प्रारंभ होगा.
.Tags: Local18, Mathura news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 22:24 IST



Source link