Chandauli News : सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने हेड कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत

admin

Chandauli News : सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने हेड कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत



नितिन गोस्वामी/चंदौली : एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर चन्दौली पहुंची. महिला थाने में तैनात कांस्टेबल कविता श्रीवास्तव पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है. लखनऊ के रेडियो मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर आसनी कुमार की पत्नी रत्नेश वर्मा ने एसपी अंकुर अग्रवाल से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा.

इसमें आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल कविता श्रीवास्तव ने 15 साल से उनके पति को अपने जाल में फंसा रखा है. जिसके चलते उनके परिवार में कलह हो रहा है. बच्चों समेत पूरा परिवार मानसिक तनाव में रहते है. वहीं एसपी ने मामले की जांच कराने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन ‌दिया है.

दरअसल, प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी रत्नेश वर्मा ने एसपी चन्दौली से अपने टूटते परिवार को बचाने की गुहार लगाने पुलिस लाइन पहुंची थी. बताया कि पिछले कई सालों से वाराणसी के फुलवरिया में डिफेंस कालोनी में अपने बच्चों के साथ रहती है. इसी बीच पुलिस विभाग में तैनात तलाकशुदा कविता श्रीवास्तव ने उनके पति असनी कुमार से नजदिकियां बढ़ा ली. बाद में उनके पति को अपने जाल में फंसा लिया और आर्थिक और शारिरिक शोषण करने लगी.

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया. लेकिन महिला कांस्टेबल हठधर्मिता छोड़ने को लेकर तैयार नही है. बल्कि उल्टा परिवार के लोगों को फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया. इस घटना के चलते परिवार के लोग काफी सदमें में है. एसपी अंकुर अग्रवाल को प्रार्थना पत्र देकर न्याय करने की गुहार लगाई है. एसपी ने जल्द मामले की जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा.
.Tags: Chandauli News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 23:28 IST



Source link