Chandauli News : दबंग से उधार मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, पान विक्रेता को बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर

admin

Chandauli News : दबंग से उधार मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, पान विक्रेता को बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर



नितिन गोस्वामी/चंदौली : उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली में बेखौफ बदमाशों का कहर लगातार बढ़ते ही जा रही है. ताजा मामला 14 जून का है जब भरे बाजार में पान विक्रेता को गोली मार दी गई. दरअसल पान खाने के बाद दुकानदार ने बकाया पैसा मांगा तो विवाद शुरू हो गया. तू-तू ,मैं-मैं बढ़ने पर बेखौफ बदमाशों ने विक्रेता पर फायर झोंक दिया. एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की जिससे बाजार में दहशत फैल गई. पेट में गोली लगने से घायल पान विक्रेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

बता दें कि जगदीश चौरसिया 45 वर्ष की दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के ठीक सामने पान की चर्चित दुकान है. गोधना गांव निवासी गुड्डू पाठक दुकान पर पान खाने आया. बताते हैं कि उसका पहले भी कई पान का पैसा बकाया था. जगदीश चौरसिया ने पुराना पैसा जमा करने को कहा तो मनबढ़ नाराज हो गया. विवाद के दौरान उसने असलहा निकालकर दुकानदार पर फायर झोंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तकरीबन तीन राउंड फायरिंग से बाजार में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस, युवक फरारवहीं फायरिंग की घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. सीओ अनिरुद्ध सिंह और मुगलसराय कोतवाल मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच में जुट गए. मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल, एएसपी समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. इस बाबत एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक ने पान व्यवसायी पर फायरिंग किया गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान हो गई. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई. जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा.
.Tags: Chandauli News, Crime in uttar pradesh, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 14:38 IST



Source link