नितिन गोस्वामी/चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्त स्टेशनों में शुमार डीडीयू रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक कैशियर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं. गिरफ्तार युवक बरामद पैसे के कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दी. मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम गिरफ्तार कैरियर से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट अब तस्करों के लिए मुफीद ट्रांजिट जोन बनता दिख रहा है. सोना-चांदी, असलहा, रेशम के बाद अब भारी मात्रा में अवैध रूप से नगदी के ट्रांजिट के लिए इस रूट का प्रयोग तस्कर कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर बीते 5 सालों में 7 करोड़ से ज्यादा की नगदी अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ी जा चुकी है.
वाराणसी से हावड़ा जा रहा था युवकताजा मामले में राजकीय रेलवे पुलिस का दावा है कि बीती रात नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1-2 पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक दिखा. जिसकी चेकिंग की गई तो उसके बैग से 36 लाख रुपए बरामद हुए. गिरफ्तार युवक का नाम मनीष वर्मा है जो वाराणसी के लालपुर का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि यह पैसा वाराणसी से हावड़ा ले जा रहा था. युवक के पास से बरामद रुपए के कागजात नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को इस बाबत सूचना दी. मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.
आयकर विभाग करेगा कार्रवाईसीओ जीआरपी कुंवर प्रभात ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक कैशियर है. जिसे पैसे की डिलीवरी की एवज में 10 हजार मिलते हैं. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है और इस मामले में समस्त वैधानिक कार्रवाई आयकर विभाग की तरफ से की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradeshFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 13:42 IST
Source link