चंदौली में उठाइए इन सेवाओं का ऑनलाइन मजा, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

admin

चंदौली में उठाइए इन सेवाओं का ऑनलाइन मजा, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

चंदौली. ऑनलाइन होती दुनिया ने सरकारी सेवाओं को घर-घर और जन-जन तक पहुंचा दिया है. इसी क्रम में चंदौली जिले में संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय की 38 सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं. लोग अब आवेदन, डुप्लीकेट आरसी, पता, नाम परिवर्तन और मोबाइल नंबर घर बैठे ही बदल सकेंगे. इससे लोगों को एआरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अगले माह से यह सुविधाएं मिलने लगेंगी. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.इतने लाख वाहन पंजीकृतचंदौली जिले में करीब 2.5 लाख वाहन परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं. पहले लोगों को इनसे जुड़े काम के लिए एआरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. इस परेशानी को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग सभी सुविधाएं ऑनलाइन करने में जुट गया है. इसके लिए विभाग को उपलब्ध कराए गए परिवहन सॉफ्टवेयर को केंद्रीय परिवहन विभाग के कार्यालय से सीधे जोड़कर एआरटीओ ऑफिस के ऑनलाइन कार्यों की क्षमता बढ़ाई जा रही है.भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुशशासन इन सेवाओं को ऑनलाइन कर विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है. अभी ऑनलाइन कार्यों का ट्रायल चल रहा है. एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने लोकल 18 को बताया कि परिवहन मंत्रालय सॉफ्टवेयर से सीधे जुड़ रहा है. यहां से उपलब्ध कराया गया वाहन-4 सॉफ्टवेयर जल्द कार्य करने लगेगा. इस सॉफ्टवेयर का ट्रायल पूर्ण होने के बाद लोगों को कई सुविधाएं ऑनलाइन मिलने लगेंगी.FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 23:03 IST

Source link