चंदौली में पहली बार आधुनिक क्रिकेट टूर्नामेंट 15 मार्च से शुरू होगा.

admin

चंदौली में पहली बार आधुनिक क्रिकेट टूर्नामेंट 15 मार्च से शुरू होगा.

Last Updated:March 15, 2025, 21:26 ISTचंदौली में पहली बार आधुनिक क्रिकेट टूर्नामेंट सीसीसीएल का आयोजन 15 मार्च से होगा. 6 प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी. मैचों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जाएगा.cricket tournamentहाइलाइट्सचंदौली में 15 मार्च से सीसीसीएल टूर्नामेंट शुरू होगा.6 प्रमुख टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.मैचों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर होगा.चंदौली: चंदौली में पहली बार नए ज़माने का क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. कैलावर के एसकेएस मॉडर्न कॉलेज के मैदान में 15 मार्च से चंदौली क्रिकेट लीग (सीसीसीएल) शुरू होगा.

6 प्रमुख टीमें लेंगी हिस्सा प्रतियोगिता के आयोजक प्रभात कुमार यादव ने लोकल 18 को बताया कि इस प्रतियोगिता से जिले के क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें 6 बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें मुगलसराय की ड्रीम गुरुकुल इंडियन, कैलावर की एसकेएस स्कूल सुपर किंग, तिरगांवा मारूफपुर की जटाधार एंड गायत्री मनीष, चंदौली की अभिषेक फार्मेसी कॉलेज, भोजापुर की लक्ष्मी आईटीआई कॉलेज और ताजपुर की अंब्रोसिया एकेडमी शामिल हैं.

मैचों का सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण टूर्नामेंट को और भी खास बनाने के लिए मैदान के चारों ओर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी और सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर भी होगा. हर मैच में अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिए जाएंगे. टूर्नामेंट के फाइनल में जीतने वाली और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे.

‘ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं’ आयोजकों का कहना है कि गाँवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इस टूर्नामेंट से उन प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. नए ज़माने की खेल सुविधाओं के साथ दर्शकों को भी मज़ेदार क्रिकेट देखने को मिलेगा.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :March 15, 2025, 21:26 ISThomecricketचंदौली में पहली बार शुरू होगा 15 मार्च से ‘Modern Cricket Tournament’….

Source link