चंदौली में एंजेल अग्निहोत्री और शिवानी को एक दिन के लिए क्यों बनाया गया कोतवाल और प्रिसिंपल?

admin

सुपरफूड से कम नहीं है यह खट्टा फल, स्किन से लेकर कई बीमारियों का है रामबाण दवा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 26, 2025, 21:21 ISTMughalsarai ka news: एंजेल को जब मुगलसराय कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठाया गया तो उन्होंने लोगों की समस्या को सुना. इस दौरान एक पति-पत्नी का विवाद भी सामने आया. पत्नी ने पति…मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली के पीडीडीयू नगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चियों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर नगर के नई बस्ती की रहने वाली कक्षा 4 की छात्रा एंजेल अग्निहोत्री को एक दिन के लिए मुगलसराय कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया. उनके काम में मदद के लिए पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.

एसआई नसीमुद्दीन रहे मौजूददरअसल, एंजेल ने मुगलसराय कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठ कर लोगों की समस्या को सुना. इस दौरान एक पति-पत्नी का विवाद भी सामने आया. पत्नी ने पति पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. एक दिन की प्रभारी निरीक्षक बनी एंजेल ने पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने का आदेश दिया. इस मौके पर एंजेल की मदद के लिए वहां एसआई नसीमुद्दीन मौजूद रहे.

विद्यालय में संभाला प्रधानाचार्य का पदगर्ल्स चाइल्ड डे के अभियान के तहत नगर पालिका इंटर कॉलेज में एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद का प्रभार कक्षा 10 की छात्रा शिवानी कुमारी को दिया गया. इस कार्यक्रम के जरिए छात्राओं का हौसला बढ़ाया गया और बताया गया कि छात्राएं किसी भी भूमिका में अपना शत प्रतिशत देकर समाज को आगे बढ़ा सकती हैं.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2025, 21:21 ISThomeuttar-pradeshएक दिन की कोतवाल बनी एंजेल, शिवानी बनीं प्रिसिंपल, चंदौली में क्यों हुआ ये काम

Source link