Champions Trophy if pakistan loses to Bangladesh will named shameful record this has never happened before | Champions Trophy: बांग्लादेश से इज्जत बचाने की जंग, हारते ही पाकिस्तान के माथे पर लगेगा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड का ठप्पा

admin

Champions Trophy if pakistan loses to Bangladesh will named shameful record this has never happened before | Champions Trophy: बांग्लादेश से इज्जत बचाने की जंग, हारते ही पाकिस्तान के माथे पर लगेगा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड का ठप्पा



Pakistan vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान टूर्नामेंट से तो बाहर हो ही चुकी है, लेकिन जब बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली साइड खेलने उतरेगी तो उसकी जंग इज्जत बचाने की होगी. अगर इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार मिली तो उसके नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए 29 सालों का लंबा इंतजार करने वाला पाकिस्तान महज 6 दिनों के अंदर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. इतना ही नहीं अब तक उनके खाते में एक जीत भी नहीं आई.
बांग्लादेश से इज्जत बचाने की जंग
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि टेस्ट खेलने वाले देश को मेजबानी मिली हो और वह पूरी प्रतियोगिता में एक भी मैच न जीते हों. सिर्फ केन्या एक ऐसा देश है, जिन्हें 2000 में मेजबानी मिली थी और वह अपने पहले ही मैच में भारत से आठ विकेट से हारकर बाहर हो गए थे. तब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी नॉक-आउट फॉर्मेट में खेली जाती थी. ऐसे में पाकिस्तान अगर बांग्लादेश से अपना आखिरी ग्रुप मैच हार जाता है तो वो इतिहास का पहला टेस्ट प्लेइंग नेशन बन जाएगा, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के तौर पर किसी भी एक सीजन में इकलौती जीत नहीं मिली. इस शर्मनाक रिकॉर्ड को नाम करने से पाकिस्तान बचना चाहेगा.
टीम चयन के साथ-साथ इंटेंट पर भी सवाल
पाकिस्तान की इस बदहाली का कारण उनके खुद के फैसले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी दल में अबरार अहमद के तौर पर एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के साथ जाना हैरान करने वाला चयन था. जिसकी पोल न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में हुए उनके पहले मुकाबले में ही खुल गई थी, जब स्पिन की मददगार पिच पर अबरार अकेले पड़ गए थे. बची-खुची कसर भारत के खिलाफ दुबई की धीमी पिच पर निकल गई, जहां खुशदिल शाह और सलमान आगा की पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए तोहफा साबित हुई. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तान की दोनों हार में बड़ा कारण रही. न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 से ज्यादा चेज करते हुए बाबर ने जहां धीमा अर्धशतक लगाया तो भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए रिजवान की भी पारी काफी धीमी थी.
बांग्लादेश के काम न आया अनुभव
दूसरी तरफ बांग्लादेश की बात की जाए तो इस टीम ने भारत के खिलाफ लड़ाई तो की लेकिन अपने अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराश रही. मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे खिलाड़ियों ने जहां बल्लेबाजी में निराश किया तो गेंद से मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन भी बांग्लादेश को कचोटता रहा. तौहीद हृदोय और युवा कप्तान नजमुल शान्तो ने जी जान लगाते हुए टीम की नैया पार करने की कोशिश तो की लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के हाथों उन्हें हार ही मिली और इस तरह उनका सफर भी समाप्त हो गया.
रावलपिंडी की पिच
रावलपिंडी की पिच वैसे तो पारंपरिक तौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. लेकिन न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश मुकाबले में स्पिन को मदद करती हुई नजर आई थी. दिन में तो यहां रन बनाने के लिए भी मेहनत करनी पड़ रही थी. हालांकि, दूधिया रोशनी में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. साथ ही शाम में शबनम (ओस) के आने के बाद गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है. लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना ही चाहेगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाना वाला पिछला मैच यहां बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से रद्द हो गया था. मौसम विभाग की मानें तो बारिश एक बार फिर रावलपिंडी मुकाबले में खलल डाल सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ, अबरार अहमद.
बांग्लादेश: तंजिद हसन, नजमुल शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तसकीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा.



Source link