Champions Trophy Final Virat Kohli will join Sachin Tendulkar Zaheer Khan elite club ind vs nz final match | Champions Trophy Final: सचिन-जहीर की बराबरी करेंगे विराट कोहली, मुरलीधरन-ग्लेन मैक्ग्रा के क्लब में होंगे शामिल

admin

Champions Trophy Final Virat Kohli will join Sachin Tendulkar Zaheer Khan elite club ind vs nz final match | Champions Trophy Final: सचिन-जहीर की बराबरी करेंगे विराट कोहली, मुरलीधरन-ग्लेन मैक्ग्रा के क्लब में होंगे शामिल



Champions Trophy Final: भारत टीम लगातार दूसरे साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उसका मुकाबला 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया. पाकिस्तान और कंगारू टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले भारत के सुपरस्टार विराट कोहली फाइनल में एक यादगार पारी खेलना चाहेंगे. वह एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब खड़े हैं.
खास उपलब्धि के करीब विराट
कोहली का फाइनल में खेलना पक्का है. अगर वह खिताबी मुकाबले में नजर आते हैं तो यह आईसीसी वनडे इवेंट फाइनल में उनकी 5वीं उपस्थिति होगी. वह अब तक 4 फाइनल खेल चुके हैं. रविवार को उनके पास महान सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, मुथैया मुरलीधन और ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी करने का मौका होगा. इन दिग्गजों ने 5-5 फाइनल खेले हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Final: भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले आईसीसी का बड़ा ऐलान, फाइनल में ये दिग्गज करेंगे मैच का फैसला
आईसीसी वनडे इवेंट (वर्ल्ड कप-चैंपियंस ट्रफी) में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी:
रिकी पोंटिंग – 6युवराज सिंह – 6जहीर खान – 5सचिन तेंदुलकर – 5मुथैया मुरलीधरन – 5ग्लेन मैक्ग्रा – 5विराट कोहली – 4
तूफानी फॉर्म में कोहली
कोहली असाधारण फॉर्म में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में नाकाम  होने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार कमबैक किया और जबरदस्त शतक ठोक दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विपरीत परिस्थितियों में 84 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के आलोचकों पर बरसे सूर्यकुमार, फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत अब तक अजेय
टीम इंडिया ने इस टीम टूर्नामेंट में तूफानी प्रदर्शन किया है. भारत एक भी मैच नहीं हारा है. उसने ग्रुप राउंड में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को धोया था. उसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार जीत हासिल की थी.



Source link