Champions Trophy after Steve Smith now Bangladesh legend Mushfiqur Rahim retires From odi cricket | चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले आई बड़ी खबर, स्टीव स्मिथ के बाद अब दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास

admin

Champions Trophy after Steve Smith now Bangladesh legend Mushfiqur Rahim retires From odi cricket | चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले आई बड़ी खबर, स्टीव स्मिथ के बाद अब दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास



Mushfiqur Rahim Retires: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच संन्यास का सिलसिला जारी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उनके बाद अब बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने संन्यास ले लिया है. स्मिथ की तरह उन्होंने भी वनडे फॉर्मेट को ही अलविदा कहा है.
रहीम ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान
35 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैसले की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ”मैं आज से वनडे प्रारूप से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं.” आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश की टीम भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई. पाकिस्तान के खिलाफ उसका आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इस तरह टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई.
ये भी पढ़ें: SA vs NZ: सेमीफाइनल में हार के बाद टूटा तेम्बा बावुमा का दिल, बताई हार की सबसे बड़ी वजह
रहीम ने क्या कहा?
रहीम ने आगे कहा, “वैश्विक स्तर पर हमारी उपलब्धियां सीमित रही होंगी, लेकिन एक बात निश्चित है कि जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100 फीसदी से अधिक दिया.” रहीम ने 274 वनडे में 49 अर्धशतक और नौ शतकों की मदद से 7795 रन बनाए. वह तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद विराट को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान
2006 में किया था डेब्यू
रहीम ने अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. अब वह इस प्रारूप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 243 कैच लिए और स्टंप के पीछे 56 स्टंपिंग की.



Source link