Who Will Face India in Semi Final, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. टॉप-4 यानी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमें कन्फर्म हो गई हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-बी से टॉप-4 में एंट्री मारी. 4 और 5 मार्च को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 4 मार्च को दुबई में होना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कौन सी टीम होगी, यह जानने के लिए फैंस बेताब हैं.
किससे होगी भारत की भिड़ंत?
दरअसल, टीम इंडिया की सेमीफाइनल में किससे टक्कर होगी, इसका फैसला रोहित एंड कंपनी के 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी ग्रुप-ए मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा. ग्रुप-बी में 5 अंक लेकर साउथ अफ्रीका ने टॉप किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश किया. ग्रुप-ए की टॉप-2 टीमों (भारत और न्यूजीलैंड) की पोजीशन फाइनल नहीं हुई है. 2 मार्च के मुकाबले के बाद पहले और दूसरे नंबर पर कौन रहेगा यह फाइनल हो जाएगा. इसके साथ ही भारत की भिड़ंत किससे होगी यह भी पता चल जाएगा.
यहां समझें गणित
नियमों के मुताबिक पहले सेमीफाइनल में ग्रुप-ए की टॉपर टीम दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-ए की दूसरी नंबर की टीम ग्रुप-बी की टॉपर से टक्कर लेगी. ऐसे में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और जीत के बाद क्या स्थिति बनेगी, दोनों समीकरण जानते हैं…
अगर भारत जीता तो…
अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड खिलाफ मैच जीत जाती है तो उसका सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, क्योंकि जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए टॉप कर लेगी.
अगर भारत हारा तो…
अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मैच हार जाती है तो उसका सेमीफाइनल में सामना साउथ अफ्रीका से होगा, क्योंकि हार के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहेगी.
इस हार/जीत के साथ दूसरे सेमीफाइनल की टीमें भी कन्फर्म हो जाएंगी.