रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर में सिंधी समाज इन दिनों अपने नवरात्र पूजा की शुरुआत कर चुका है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पूजा में सिंधी समाज के लोग भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करते हैं और अंतिम दिन उनके महोत्सव को मना के कार्यक्रम का समापन करते हैं. 16 जुलाई से 25 अगस्त तक सिंधी समाज का ‘चालिया महोत्सव’ चल रहा है. 1 महीने से अधिक चलने वाले इस महोत्सव में सिंधी समाज के लोग अपने भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करते हैं. आखिरी दिन में नवरात्र की तरह पूजा पाठ करके भगवान को आराध्या मान के उनकी विद्वत पूजा की जाती है.
गोरखपुर में सिंधी समाज 15 अगस्त से 25 अगस्त अपने नवरात्र पूजा की शुरुआत कर चुका है. सिंधी कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन वालानी ने बताया कि 9 दिनों तक मंदिर में सुबह शाम आरती की जाएगी. साथ ही इन 9 दिनों तक सिंधी समाज के लोगों की भीड़ भी मंदिर में खूब लगती है. 20 अगस्त को विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में वाराणसी से गंगा आरती के पुजारियों द्वारा भगवान झूलेलाल की आरती गाई जाएगी. वही शहर में जितने भी भगवान झूलेलाल के मंदिर स्थापित हैं, उन सभी जगहों पर धूम-धाम से पूजा अर्चना की जा रही है.
25 अगस्त को मनाया जाएगा झूलेलाल महोत्सव1 महीने से ज्यादा चलने वाले चालिया पर्व की शुरुआत 16 को हुई थी, जिसमें सिंधी समाज अपने भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करता है. साथ अंतिम नौ दिनों को नवरात्रि की तरह मनाया जाता है. इन दिनों के बीच में हर दिन गरीबों को भोजन करवाया जाता है. जिसकी मान्यता है कि सिंधी समाज के लोग अपने बुजुर्गों की याद में यह काम करते हैं. साथ ही 25 अगस्त को पर्व का समापन होगा और उस दिन भगवान झूलेलाल की महोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें शहर के सिंधी समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 18:28 IST
Source link