Australia vs South Africa: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए के सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. भारत-न्यूजीलैंड की टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया. लेकिन ग्रुप-बी में गुत्थी उलझ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश में धुल चुका है. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल चुके हैं. अब तीन टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग छिड़ती नजर आएगी.
नंबर-1 पर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी थीं. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई. लगातार बारिश के चलते दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए भी मैदान में नहीं उतर सके. अंत में मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया गया. इस मुकाबले के रद्द होने से इंग्लिश टीम की मुश्किलें कम हो गई हैं.
दोनों टीमों ने जीत के साथ किया था आगाज
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के साथ आगाज किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बड़ी जीत दर्ज की. अफ्रीकी टीम अच्छे रन रेट के चलते ग्रुप-बी में नंबर-1 पर है और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. अब दोनों टीमों के पास 1-1 मुकाबला बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें… AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का गड़बड़ाया गणित, बारिश में धुला ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच, समझें समीकरण
इंग्लैंड का काम हुआ आसान
इंग्लैंड की टीम का काम आसान हो चुका है. इंग्लिश टीम का अगला मैच 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ है. अगर इंग्लैंड बाकी दोनों मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए अपने आखिरी मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.