IPL 2025, SRH vs GT: गुजरात टाइटंस (GT) के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में भयंकर तबाही मचाई है. मोहम्मद सिराज ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाकर रख दी. मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL मैच में 4 विकेट लेकर तूफान मचाया है. अपनी कातिलाना गेंदबाजी से इस तेज गेंदबाज ने मैच को पलटकर रख दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कटने पर अभी भी खफा हैं सिराज!
मोहम्मद सिराज ने अपने इस धांसू प्रदर्शन के बाद खुद को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किए जाने पर सरेआम भड़ास निकाली है. बता दें कि मोहम्मद सिराज को फरवरी-मार्च 2025 में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया था. रविवार को अपने दम पर गुजरात टाइटंस (GT) को जीत दिलाने के बाद मोहम्मद सिराज ने बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने अपनी गेंदबाजी और अपनी मानसिकता पर कड़ी मेहनत की है, यह मेरे लिए वाकई अच्छा काम कर रहा है. एक समय, मैं इसे पचा नहीं पा रहा था (चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने के कारण), लेकिन मैंने अपना उत्साह बनाए रखा और अपनी फिटनेस और खेल पर काम किया.’
मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान
मोहम्मद सिराज ने आगे कहा, ‘मैं जो भी गलतियां कर रहा था, मैंने उन पर काम किया और मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर जब आप लगातार भारतीय टीम के साथ होते हैं, तो आपके मन में संदेह पैदा होता है (बाहर किए जाने पर) लेकिन, मैंने खुद को मोटिवेट किया और मैं आईपीएल का इंतजार कर रहा था. जब आप जो करने की कोशिश कर रहे होते हैं, उसे अंजाम देते हैं, तो आप टॉप पर बने रहते हैं. जब आप गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ घुमाते हैं और यह सहज रूप से काम करता है, तो यह आपको एक अलग एहसास देता है.’
गुजरात ने हैदराबाद को हराया
गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से रविवार को IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. मोहम्मद सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो-दो विकेट झटकने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.