Champions Trophy Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शर्तों को आईसीसी को मान गया है. जिसके बाद आईसीसी ने हाईब्रिड मॉडल को मंजरी दी. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेजबानी की जिद पर अड़ा था. लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच आपसी सहमति के बाद हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई है. इसके लिए पाकिस्तान ने कुछ शर्तें रखी थी, जिसके लिए पीसीबी मान गया है.