Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है. जिससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलने की अनुमति मिल जाएगी. लेकिन शर्त है कि 2027 तक आईसीसी इवेंट्स में इसी तरह का आयोजन देखने को मिल सकता है. आईसीसी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार बृहस्पतिवार को दुबई में अपने मुख्यालय में वैश्विक ICC के नए अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक हुई. जिसमें टूर्नामेंट पर सहमति बनी.
हाईब्रिड मॉडल पर होगा आयोजन
आईसीसी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सभी पक्षों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. यह सभी हितधारकों के लिए जीत की स्थिति है.’ चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी. पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी.
ICC ने मानी ये शर्त
सूत्र ने आगे बताया, ‘2026 पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन के कारण पीसीबी द्वारा मांगे गए मुआवजे पर अब भी विचार किया जा रहा है. क्रिकेट को जीतना चाहिए यह सबसे महत्वपूर्ण है. लेकिन सभी के सम्मान के साथ. हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: ‘काफी स्लो है..’ यशस्वी का टोंट पर क्या बोल गए मिचेल स्टार्क? अब खुला ‘जुबानी जंग’ का पूरा राज
जल्द जारी होगा शेड्यूल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर जल्द अपना फैसला सुनाएगा. जिसके बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल का भी ऐलान जल्द होगा, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च में होगा. देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी का आखिरी फैसला क्या होता है.