चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल की अनदेखी पर ‘कोच’ ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स को लेकर दिया बड़ा बयान

admin

चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल की अनदेखी पर 'कोच' ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स को लेकर दिया बड़ा बयान



यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इस बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर को बाहर किए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है. बता दें कि 23 साल के यशस्वी जायसवाल पहले भारत के शुरुआती चैंपिंयस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन अंत में उनकी जगह पर वरूण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया. हालांकि यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जरूरत पड़ने पर दुबई की यात्रा कर सकते हैं. खतरनाक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक ही ODI मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं.
यशस्वी जायसवाल की अनदेखी पर कोच ज्वाला सिंह ने तोड़ी चुप्पी
यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर वह (यशस्वी जायसवाल) शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा थे. मैंने रोहित शर्मा को कई मौकों पर यह कहते हुए सुना था कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए बिना वनडे खेले ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल कर सकते हैं और ऐसा हुआ भी, लेकिन मुझे इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है कि क्या हुआ, उनका नाम क्यों नहीं आया (चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम टीम में).’
सेलेक्टर्स को लेकर दिया बड़ा बयान
यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने कहा, ‘हमें सेलेक्टर्स के फैसले को स्वीकार करना होगा कि वे क्या महसूस करते हैं, वे किस तरह के टीम कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल अभी युवा हैं और भविष्य में वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निर्णय लेने वालों के फैसलों का सम्मान करना चाहिए, वे चयनकर्ता हैं और हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए और तब तक दूसरे अवसर की प्रतीक्षा करनी चाहिए जब तक वह कड़ी मेहनत न कर लें और बेहतर न हो जाएं.’
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक ही ODI मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36.15 की औसत और 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 38 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल ने इसके अलावा 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 4 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं. यशस्वी जायसवाल ने 52 IPL मैचों में 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं, जिसमें 198 चौके और 64 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.



Source link