पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद ने बाबर आजम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग बल्लेबाज बनाए रखने का समर्थन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई वनडे सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हार मिली. इसके बाद बाबर आजम को ओपनिंग भेजने के फैसले पर सवाल उठे, लेकिन आकिब जावेद ने टीम मैनेजमेंट के इस कदम का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि पूर्व कप्तान इस नई भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में ये धाकड़ बल्लेबाज करेगा ओपनिंग!
आकिब जावेद ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेशी दौरे में बाबर को हर मैच में पहले ही ओवर में बल्लेबाजी करनी पड़ी थी. फिर सैम अयूब चोटिल हो गए, जिससे बाबर को टेस्ट मैचों में भी ओपनिंग करनी पड़ी. इन पिचों पर बल्लेबाजों के लिए शुरुआत में कोई परेशानी नहीं होती, इसलिए हमने अपने सबसे अच्छे बल्लेबाज को पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने के लिए भेजा. यह हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा. मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में बाबर को ओपनिंग करनी चाहिए और मुझे भरोसा है कि वह महत्वपूर्ण मैचों में बड़ी पारियां खेलेंगे.’
टूर्नामेंट से पहले ‘कोच’ ने कर दिया साफ
हाल ही में समाप्त हुई ट्राई वनडे सीरीज में पाकिस्तान को सिर्फ एक ही जीत मिली थी, लेकिन इसके बावजूद आकिब जावेद ने टीम पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में यह टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. अगर हमारी बल्लेबाजी सामान्य रही, तो हम 350 रन बना सकते हैं. अगर हारिस रऊफ फिट होकर फॉर्म में आ जाएं और नसीम, शाहीन और हमारे स्पिनर्स के साथ मिलकर प्रदर्शन करें तो यह टीम किसी को भी हरा सकती है.’
बासित अली ने की आलोचना
आकिब जावेद ने आगे कहा, ‘हमें एक स्पिन ऑलराउंडर और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत थी, इसलिए खुशदिल और फहीम को टीम में शामिल किया गया है. जब आप कोई टूर्नामेंट खेलते हैं, तो टीम में विविधता होनी चाहिए.’ वहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने सैम अयूब की गैरमौजूदगी में बाबर को ओपनिंग कराने के फैसले की आलोचना की.
पाकिस्तान 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर आपने यह सीरीज जीती होती, तो हर खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता, लेकिन यह फैसला किसने लिया कि बाबर ओपनिंग करेंगे? मुझे हैरानी हो रही है कि ये लोग कैसे फैसले ले रहे हैं. वह नंबर तीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50-70 रन बना रहे थे, लेकिन वह भी बंद कर दिया. उन्होंने आगे कहा, अब इस ट्राई वनडे सीरीज में सिर्फ 62 रन बने हैं. यही सोच और यही तरीका है! पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेलेगा.