चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा विकेटकीपिंग? ऋषभ पंत की नींद उड़ा देगा गौतम गंभीर का ये बयान

admin

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन करेगा विकेटकीपिंग? ऋषभ पंत की नींद उड़ा देगा गौतम गंभीर का ये बयान



भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ किया कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल टीम इंडिया की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे और आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक विकल्प के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया था उनमें केवल ऋषभ पंत ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
ऋषभ पंत की नींद उड़ा देगा गौतम गंभीर का ये बयान
केएल राहुल को पहले दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया जिसमें वह सहज नजर नहीं आ रहे थे. तीसरे मैच में वह अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 29 गेंद पर 40 रन का उपयोगी योगदान दिया. भारत ने यह मैच 142 रन से जीता. गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते.’
अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर उतारने की वजह
पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल की जगह पहले दो मैच में अक्षर पटेल को उतारने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बजाय टीम के हित महत्वपूर्ण होते हैं. गंभीर ने कहा, ‘हम औसत और आंकड़ों पर गौर नहीं करते. हम यह देखते हैं कि कौन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.’
यशस्वी जायसवाल को क्यों किया गया बाहर?
गंभीर ने इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करने के फैसले को भी सही बताया जिनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ली है. गंभीर ने कहा, ‘इसका एकमात्र कारण यह है कि हम विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में एक विकल्प चाहते थे और हम सभी जानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती वह विकल्प हो सकते हैं. जायसवाल के सामने अभी लंबा भविष्य है और हम केवल 15 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं.’



Source link