Team India Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंत टीम इंडिया के लिए जश्न के साथ खत्म हुआ. सभी का फोकस पिछले कई महीनों से ट्रॉफी पर था, लेकिन इसका अंत ट्रॉफी के साथ हुआ, भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. 12 साल बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना परचम लहराया है. लेकिन अब आगे देखने की बारी है, भारतीय टीम का अगला मुकाबल कब और किससे होगा आईए जानते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार ने भारत को इस रेस से बाहर कर दिया था. लेकिन अब अगले सीजन की तैयारी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन का आगाज होगा.
कब होगा इंग्लैंड से मुकाबला?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया का अगले सीरीज से शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है. भारतीय टीम जल्द ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में नजर आएगी. भारत जून से अगस्त तक इंग्लैंड का दौरा करेगा. पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा. इससे पहले भारत के सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: केएल राहुल या अक्षर पटेल… किसे मिलेगी दिल्ली कैपिटल्स की कमान? जल्द होगा ऐलान
जून में होगा WTC Final
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. कंगारू टीम ने भारत को घरेलू सीरीज में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस सीरीज में हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के चर्चे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि जून में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए ये दोनों दिग्गज नजर आते हैं या नहीं.