NZ vs SA Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट काटा. अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, लेकिन कीवियों की जीत की चकाचौंध में उनका रिकॉर्ड फीका नजर आया. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका, लेकिन अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे.
न्यजीलैंड ने लगाया रनों का अंबार
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र भूखे शेर की तरह अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी हो गए. दोनों ने शतक ठोक अफ्रीका को विकेटों के लिए तरसा दिया. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने भी 49-49 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 363 तक पहुंचा दिया. जवाब में अफ्रीका की शुरुआत शानदार थी, लेकिन टीम पहाड़नुमा टारगेट के दबाव में नजर आई.
मिलर को नहीं मिला साथ
364 रन के टारगेट के जवाब में अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने हाफ सेंचुरी ठोकी. लेकिन आउट होते ही क्लासेन और मारक्रम जैसे बड़े नाम फुस्स हो गए. जिसके बाद डेविड मिलर ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई, लेकिन एक छोर से विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते नजर आए.
ये भी पढ़ें… ICC के एक नियम के खिलाफ मोहम्मद शमी, पिच के फायदे पर सनसनीखेज बयान, साफ कर दी सच्चाई
मिलर का ताबड़तोड़ शतक
डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने महज 67 गेंद में सेंचुरी पूरी की, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी है. यह रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने साल 2002 में 77 गेंद में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन अब नंबर-1 का ताज मिलर पर सज गया है. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर सेंचुरी पूरी की.