चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ये 4 महारिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट! वर्ल्ड क्रिकेट में बजेगा ‘किंग’ का डंका

admin

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ये 4 महारिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट! वर्ल्ड क्रिकेट में बजेगा 'किंग' का डंका



भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुछ ही देर में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरु होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फाइनल मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक पूरे कर चुके हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,598 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली से होगा. विराट कोहली इस फाइनल मैच में 4 महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
1. वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली अभी तक 301 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 14180 रन बना चुके हैं. अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 55 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वे श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ऐसे में वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अपने 15 साल के लंबे वनडे करियर के दौरान कुमार संगकारा ने श्रीलंका और ICC के लिए 404 मैच खेले और 14,234 रन बनाए थे.
2. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में कम से कम 46 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के चार सीजनों में वेस्टइंडीज के लिए कुल 17 मैच खेले और 791 रन बनाए थे. विराट कोहली ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के कुल 17 मैच खेले हैं और 746 रन बनाए हैं.
3. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
अगस्त 2008 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 ODI मैच खेले हैं. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1656 रन बनाए हैं. विराट कोहली अगर रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 95 रन और बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के 1750 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 वनडे मैचों में 1971 रन बनाए.
4. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 32 वनडे मैचों में छह शतक लगाए हैं. अगर विराट कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में शतक बना लेते हैं, तो वह कीवियों के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 7 शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं. वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह-छह शतकों के साथ अपना करियर समाप्त किया था.



Source link