Last Updated:March 02, 2025, 23:48 ISTAgra Latest News: यूपी के आगरा में शादी-विवाह और धार्मिल स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और डीजे को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. आइए जानते हैं पूरा मामला. लाउडस्पीकर और डीजे पर आगरा पुलिस का एक्शन. आगरा. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. हर किसी की शादी में बेहद खास है बैंड और डीजे, जिसपर लोग ठुमक-ठुमककर नाचते हैं. लेकिन शादी-विवाह में मेहमान और बारातियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, आगरा में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. शादी समारोह में डीजे और धार्मिक स्थलों पर तेज लाउडस्पीकर चलाने पर शख्त कार्रवाई देखने को मिली है. आइए जानते अहिं क्या है पूरा मामला.
बताते चलें, लगभग 280 लाउडस्पीकरों को धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया है. तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले कई लोगों को चेतावनी भी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. इसी बीच एडिशनल CP ने कहा है कि तय मानकों से ज्यादा आवाज में कोई भी ध्वनि यंत्र नहीं चलने दिए जाएंगे. इस पूरे मामले को मॉनिटरिंग एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी खुद कर रहे हैं.
विदेश हनीमून मनाने गए कपल, पार्टनर की कमजोरी जान पत्नी हुई उदास, घर लौटकर बोली- मेरा पति…
जब से आगरा पुलिस ने तय मानकों से ज्यादा आवाज में डीजे और लाउडस्पीकर चलाने का अभियान छेड़ा है, तब से जगह-जगह धार्मिक स्थलों पर पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है. आगरा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने बताया कि यह अभियान आठ मार्च तक चलेगा. जिसके पीछे की वजह उन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा को बताया है.
बंद कमरे में पत्नी के साथ रहता था युवक, बिना काम किए कमाता था करोड़ों, अब खुला कमाई का राज
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जो भी डीजे या फिर लाउडस्पीकरों को तय मानकों से ज्यादा आवाज में चलता हुआ मिलता है, तो उसपर तत्काल कार्रवाई होगी. आगरा में पुलिस ने अभी तक लगभग 280 से ज्यादा लाउडस्पीकरों को उतरवा भी दिया है. इसके अलावा डीजे संचालकों और कई धार्मिक स्थलों को चेतावनी भी दी है. आगरा के पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 02, 2025, 23:48 ISThomeuttar-pradeshशादी हो या धार्मिक स्थल, इससे ऊपर नहीं होनी चाहिए लाउडस्पीकर या डीजे की आवाज