चाचा शिवपाल के बागी तेवरों से सपा गठबंधन टूटना तय, जल्द ही नई भूमिका में देंगे दिखाई?

admin

एक बार फिर समाजवादी पार्टी में तकरार? विधायकों की बैठक में नहीं गए शिवपाल, कहा- मुझे नहीं बुलाया



इटावा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बागी तेवरों से गठबंधन टूटना तय माना जा रहा है. यह भी चर्चा है कि शिवपाल सिंह यादव जल्द ही नई भूमिका मे दिखाई देंगे. मंगलवार शाम 5 बजे लखनऊ में समाजवादी पार्टी गठबंधन से जुड़े सभी दलों के विधायकों की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें शिवपाल सिंह यादव को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन प्रसपा प्रमुख बैठक में शामिल होने की जगह इटावा के भर्थना स्थिति अपने एक समर्थक विपिन यादव के यहां आयोजित भागवत समारोह में भाग लेते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने अभी तक बिधानसभा की सदस्यता भी ग्रहण नहीं की है.
भागवत समारोह में शामिल शिवपाल सिंह यादव से जब पत्रकारों ने  बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी कुछ भी नहीं कहना है. जब भी कोई बात कहनी होगी तो सभी मीडिया के लोगों को बुलाकर अपनी बात रखेंगे. शिवपाल सिंह यादव के इन सख्त तेवरों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह काफी नाराज है. राजनीतिक विश्लेषको का अनुमान है कि चाचा शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव से खासे नाराज हैं और इसी वजह से वह इस तरह का व्यवहार कर रहे है. शिवपाल सिंह यादव का यह व्यवहार अब सुर्खियों में बना हुआ है.

गठबंधन की बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी गठबंधन को लेकर आ रही खबरों पर यकीन करें तो ऐसा कहा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच कुछ भी सामान्य नहीं है. वह लगातार अखिलेश यादव पर कटाक्ष और तंज कसने में जुटे हुए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी आफिस पर समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों के विधायकों की एक बैठक शाम 5 बजे बुलाई थी, जिसमें शामिल होने के बजाय प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जसवंतनगर से एमएलए शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले के भरथना स्थित अपने कार्यकर्ता विपिन यादव के यहां आयोजित भागवत समारोह में शामिल होना ज्यादा जरूरी समझा.

बीजेपी के संपर्क में होने की चर्चा
शिवपाल सिंह यादव के इन बागी तेवरों को देख कर राजनीतिक हलकों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि हो ना हो शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बीजेपी के संपर्क में बने हुए है ओर जल्द ही किसी नई भूमिका में दिखाई देंगे. 27 मार्च को शिवपाल सिंह यादव सैफई से नई दिल्ली चले गये, जहां पर उन्होंने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात में क्या हुआ यह अभी साफ नहीं हो पा रहा है. शिवपाल अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर विधानसभा से सपा के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन जब विधानसभा चुनाव के नतीजे सपा गठबंधन के पक्ष में नहीं आए तो शिवपाल सीधे तौर पर अखिलेश पर निशाना साधने लगे हैं.

आपके शहर से (इटावा)

उत्तर प्रदेश

राजा भैया ने विधानसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कसा तंज, फिर कहा कुछ ऐसा कि पूरा सदन लगाने लगा ठहाके

महाराजगंज: पत्नी की बिदाई न करने से शख्स हुआ आग-बबूला, ससुर के पेट में चाकू घोंपा

UP News: भू-माफियाओं के खिलाफ जारी है ताबड़तोड़ एक्शन, सहारनपुर में हिंडन नदी की 150 बीघा जमीन हुई कब्जा मुक्त

बाबा विश्वनाथ का धनाभिषेक! जमकर बरस रहा धन, टूटे सारे रिकॉर्ड, जानें पूरी इनसाइड स्टोरी

UP News Live Updates: काशीवालों की पुरानी मांग हुई पूरी, 2 अप्रैल से वैष्णोदेवी के लिए शुरू हो रही फ्लाइट

गोरखपुर में शर्मसार करने वाली वारदात, 13 साल की मासूम को 7 बच्चों के पिता ने घर में कैद कर किया Rape

लखनऊ और रायबरेली में दो बड़े हादसे: सीवर में उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, CM ने जताया दुख

नोएडा: कमरे में त्रिपुरा निवासी छात्र का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने साझा की 5 माह की बेटी की तस्वीर, फैंस ने किए कुछ इस तरह कमेंट

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: हाईकोर्ट में पूरी नहीं हो सकी सुनवाई, अब 4 अप्रैल की तारीख

हाईस्कूल संस्कृत का पेपर आउट होने से उड़ी शिक्षा विभाग की नींद, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Etawah latest news, Shivpal Yadav, UP latest news



Source link