Central minister pankaj chaudhary son rohan chaudhary injured in road accident in Maharajganj upns

admin

Central minister pankaj chaudhary son rohan chaudhary injured in road accident in Maharajganj upns



महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Central Minister Pankaj Chaudhary) के बेटे रोहन चौधरी शनिवार रात एक सड़क हादसे में घायल हो गए. बता दें कि दुर्घटना के दौरान गाड़ी में 3 लोग सवार थे. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. हालांकि रोहन चौधरी को चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार के एयरबैग के चलते गंभीर हादसा टल गया.
हादसा परतावल कप्तानगंज मार्ग पर हुआ. दरअसल, रोहन चौधरी की गाड़ी गन्ने से लदे ट्रेलर से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मंत्री के बेटे की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद आननफानन में उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सूचना मिलते ही केन्द्रीय वित्त मंत्री के निजी सचिव मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक रोहन चौधरी अपने वाहन से बिहार के सिवान में वेदांता में कार्यरत एक डॉक्टर के घर कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. वह कुशीनगर के कप्तानगंज होते हुए अपने महराजगंज स्थित घर लौट रहे थे. कार में उनके साथ तीन लोग सवार थे.
UP Chunav: गोरखपुर में प्रत्याशी घोषित होते ही कांग्रेस में विद्रोह, दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफा
परतावल से पहले धरमौली गांव के सामने कोहरे के चलते रोहन चौधरी की गाड़ी एक गन्ना लदी गाड़ी में पीछे से टकरा गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए लेकिन संयोग अच्छा था कि गंभीर हादसा टल गया. रोहन चौधरी के दाएं हाथ व चेहरे पर चोट लगी है. जबकि गनर व अन्य सवार को भी अंदरूनी चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही धरमौली के ग्रामीणों ने रोहन चौधरी व अन्य घायलों को कार से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद गन्ना लदी गाड़ी फरार हो गई.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Maharajganj News, Modi government, PM Modi, Road Accidents, Up crime news, UP news, UP police



Source link