विशाल भटनागर/मेरठ: सीसीएसयू से संबंधित महाविद्यालय में संचालित एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी कृषि के सत्र 2023-24 विषम सेमेस्टर दिसंबर 2023 प्रथम, तृतीय एवं स्नातक स्तर की सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत बीएससी कृषि तथा बीएससी गृह विज्ञान की विषम सेमेस्टर प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म को लेकर विश्वविद्यालय प्रसाद सिंह द्वारा स्टूडेंट को बड़ी राहत प्रदान की गई है. ऐसे सभी स्टूडेंट अब 5 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
परीक्षा फॉर्म भरते समय जिस प्रकार की खामियां देखने को मिल रही हैं. इसका संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने का पूरा विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. ऐसे में स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म भरते समय सबसे पहले परीक्षा फार्म के विवरण को देखें. जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
इस तरह बढ़ी तिथि
विश्वविद्यालय के परीक्षण नियंत्रक द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार स्टूडेंट को परीक्षा फॉर्म भरने में जो राहत प्रदान की गई है. उसके अनुसार स्टूडेंट 5 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरते हुए शुल्क भी जमा कर सकेंगे. इसी के साथ ही संबंधित परीक्षा फॉर्म को कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर एवं कॉलेज को छात्रों के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर निर्धारित की गई है. पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी.
अधिक जानकारी के लिए करें यहां विजिट
जो भी स्टूडेंट सीसीएसयू से संबंधित विभिन्न कोर्स में अध्ययन कर रहे हैं. वह सभी स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/exam-form-adm.php?form=exam का समय-समय पर अध्ययन करते रहें. जिससे कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी अपडेट दी जाए. तो उन तक यह जानकारी पहुंच जाए. ऐसे परीक्षा फॉर्म भरने के लिए भी विश्वविद्यालय की इसी मुख्य वेबसाइट का उपयोग करें.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 22:37 IST
Source link