CCSU – Good news for students, now you can fill individual, institutional examination form till 28 February

admin

दिल्ली के नए CM पर सस्पेंस बरकरार, टल गई बीजेपी की बैठक, रेस में हैं ये नाम

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 00:00 ISTचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में रेगुलर एवं प्राइवेट माध्यम से अध्ययन कर रहे स्टूडेंट अगर अभी तक अपने फार्म नहीं भर पाए है. तो ऐसे सभी छात्राओं के लिए अच्छी खबर है, वह सभी 28 फरवरी 2025 तक फॉ…और पढ़ेंसांकेतिक फोटो रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में रेगुलर एवं प्राइवेट माध्यम से अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. अगर वह विश्वविद्यालय द्वारा भरवाएं जा रहे परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि तक अपने फार्म नहीं भर पाए. तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्टूडेंट के हितों को देखते हुए 28 फरवरी 2025 तक तिथि को विस्तारित कर दिया है. जिससे कि सभी स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म भरते हुए अपने भविष्य को संवार सके. यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर दी.

तीन मार्च तक जमा करा सकेंगे परीक्षा फार्मसीसीएसयू प्रशासन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी 2025 तक परीक्षा फॉर्म भरते हुए शुल्क जमा कर सकते हैं. वही, ऑनलाइन माध्यम से भरे गए परीक्षा फॉर्म स्टूडेंट हर हाल में 3 मार्च 2025 तक जिस महाविद्यालय से अध्ययन कर रहे हैं, वहां जमा कर दे. क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संबंधित महाविद्यालय संस्थाओं द्वारा स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा फार्म में जमा करने के लिए 5 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की गई है. ताकि परीक्षाएं शुरू होने से पहले परीक्षा फार्म से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सके.

पहले भी बढ़ चुकी है तिथि बताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 10 जनवरी 2025 को व्यक्तिगत व सस्थागत माध्यम से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए 31 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्र -छात्राओं काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर लगातार विश्वविद्यालय को शिकायत मिल रही थी. इन्हीं बातों का ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 15 फरवरी 2025 तक फॉर्म भरने की तिथि को विस्तारित किया था. लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों के सिलसिला लगातार बना हुआ है. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर से तिथि को 28 फरवरी 2025। तक विस्तारित कर दिया है. ताकि सभी स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म भर सके.अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 00:00 ISThomecareerसीसीएसयू -स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर, अब 28 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म

Source link