CCSU: आप भी लेना चाहते है एलएलएम में प्रवेश… तो जल्द जमा करें यह डॉक्यूमेंट

admin

CCSU: आप भी लेना चाहते है एलएलएम में प्रवेश... तो जल्द जमा करें यह डॉक्यूमेंट



विशाल भटनागर/मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जल्दी नियमावली जारी की जाएगी. ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं द्वारा 27 अगस्त 2023 को एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा में प्रतिभाग किया था. लेकिन आवेदन के समय एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीकॉम एलएलबी का अंतिम परीक्षा फल घोषित न होने के कारण ऑनलाइन फॉर्म में अपना विवरण अंकित नहीं कर पाए हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट्स के लिए एक अवसर दिया गया है. वह 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट का विवरण अपलोड कर सकते हैं.

सीसीएसयू प्रशासन द्वारा इसको लेकर मुख्य वेबसाइट पर एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. जिसके अनुसार छात्र-छात्राएंआवेदन के समय मिले लॉगिन आईडी पासवर्ड से विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/in पर जाकर हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रकार के दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं.दस्तावेज जमा करना है जरूरी.

ऐसे करें विवरण अपलोडविश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि स्टूडेंट समय रहते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर आवश्यक विवरण को उपलब्ध नहीं करेंगे. तो प्रवेश के लिए जारी की जाने वाली मेरिट में ऐसी स्टूडेंट को एडमिशन का मौका नहीं मिल पाएगा. इसलिए स्टूडेंट जल्द से जल्द आवेदन पोर्टल पर यह सभी विवरण उपलब्ध करा दें. साथ ही कॉलेज की चॉइस और प्रेफरेंस बदलने का भी अवसर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं. जिससे कि भविष्य में कोई भी बदलाव हो उसके बारे में उन्हें पता चल जाए.
.Tags: Admission, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 22:00 IST



Source link