CCSU: 22 अगस्त से शुरू होंगे बीफार्मा के लिए रजिस्ट्रेशन, इन प्रक्रियाओं का रखें ध्यान

admin

CCSU: 22 अगस्त से शुरू होंगे बीफार्मा के लिए रजिस्ट्रेशन, इन प्रक्रियाओं का रखें ध्यान



विशाल भटनागर/मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज की बिल्डिंग में संचालित होने वाले चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी से सत्र 2023-24 में जो छात्र-छात्राएं बी-फार्मा (Bachelor of Pharmacy) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 22 अगस्त 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी जाएगी. स्टूडेंट सीसीएसयू मुख्य https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

चरक स्कूल ऑफ बीफार्मा के समन्वयक प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर स्थित छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज की ही बिल्डिंग में चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के तहत बी-फार्मा शुरू किया जा रहा है. आधुनिक लैब के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाओं के बीच अध्ययन कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 100 सीटें निर्धारित की गई है. छात्र-छात्राओं द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशन के अनुसार वरीयता के अनुसार मेरिट जारी की जाएगी. जिन छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा. उनको ही एडमिशन का अवसर मिल पाएगा.

बी-फार्मा कोर्स के लिए इतनी होगी फीस

जो स्टूडेंट विश्वविद्यालय परिसर से बी-फार्मा कोर्स में अध्ययन करेंगे. ऐसे सभी छात्र छात्राओं के लिए 55,000 रुपए फीस निर्धारित की गई है. बताते चलें वैसे तो पश्चिम पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट संस्थानों में छात्र-छात्राओं को बी-फार्मा कोर्स में अध्ययन कराया जाता है. लेकिन यह फीस लाखों में होती हैं. ऐसे में काफी लंबे समय से छात्र-छात्राएं इस कोर्स को शुरू करने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस कोर्स को विश्वविद्यालय परिसर में इसी सत्र से शुरू किया जा रहा है. जिसके लिए सभी विशेषज्ञों को भी नियुक्त कर दिया गया है.
.Tags: Education news, Local18, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 11:55 IST



Source link